गाजियाबाद। मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वधान में तथा सुविख्यात श्री सतपाल महाराज जी की प्रेरणा से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी देश के विभिन्न क्षेत्र सहित गाज़ियाबाद जिले की शाखा माता राजेश्वरी आश्रम पर 'गंगा दशहरा' के पर्व के उपलक्ष में शीतल शरबत वितरण किया गया। इस सुअवसर पर एक महान सत्संग का आयोजन भी किया गया जिसमें आश्रम प्रभारी महात्मा दीपांजली बाई जी ने अपने ओजस्वी सत्संग प्रवचनों से गंगा दशहरा के पावन पर्व की संक्षेप में महत्वता को समझाया। साथ ही सभी प्रेमी भक्तो को खूब भजन ध्यान करने के लिए प्रेरित भी किया तथा सत्संग समाप्त के बाद आरती कर सभी लोगों ने मेन रोड़ पर ठंडे पानी की प्याऊ लगाकर राह गिरियों को शीतल जल पिलाया ।
इस पुनीत कार्य में मानव सेवा दल व यूथ टीम तथा सभी प्रेमीगण का भरपूर सयोग रहा। सेवा में मुख्य रूप से कार्यकर्ताओं में शाखा
प्रधान के पी सिंह जी, जगदीश कुमार, सुनील कुमार , रामदास जी, धनपाल सिंह, संजीव गुप्ता, रामनरेश जी, देशराज कल्याण सिंह मदन गोपाल, संगीता पाल, संतोष शर्मा, राम चरण जी, चरण बाबा सहित यूथ कार्यकताओं में श्वेता शर्मा, अंकित शर्मा, शालू, दीपेश, मयंक, जितेंद्र, जितेंद्र पाल, हिमाशू, गोविंद, पूजा शर्मा, मयंक सैनी आदि ने सेवा में प्रतिभाग किया।