रक्तदान करने से हम किसी के अमूल्य जीवन को बचा सकते हैं - विधायक शिवचरण गोयल

 नई दिल्ली। मानव उत्थान सेवा समिति (मानव धर्म) द्वारा डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल दिल्ली के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मोतीनगर से विधायक शिवचरण गोयल ने कहा कि मानव उत्थान सेवा समिति हमेशा समाज सेवा के कार्यों में संलग्न रहती है तथा समिति द्वारा किये गए पुनीत कार्य समाज के लिए प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से हम किसी के अमूल्य जीवन को बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जीवन में प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए ।

श्री हंस सत्संग भवन ,पंजाबी बाग में सुविख्यात समाजसेवी श्री सतपाल महाराज जी की प्रेरणा व श्री सुयश महाराज जी के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समिति के लगभग 120 कार्यकर्ताओं ने स्वेच्छिक रक्तदान किया। शिविर में श्री कैलाश सांखला ,निगम पार्षद मादीपुर ने कहा कि रक्तदान एक महादान है ।रक्तदान कर हम किसी बीमार एवम जरूरतमंद की सहायता कर सकते हैं।संस्था के वरिष्ठ महात्मा श्री हरि संतोषानंद जी ने युवाओं का आहवान करते हुए कहा कि इस तरह के सामाजिक कार्यो में बढ़ -चढ़ कर भाग लेना चाहिए ।

शिविर में सुनीता मिश्रा,निगम पार्षद, डॉ वीरेन्द्र गर्ग,उपाध्यक्ष महाराज अग्रसेन अस्पताल,डॉ सुभाष गुप्ता, मीना जोशी आदि उपस्थित थे।शिविर के कोर्डिनेटर नवीन सिंघल ने सभी सहयोगियों व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया ।