गाजियाबाद । हवन-पूजन के साथ "ममता की छांव सेवा ट्रस्ट ( पंजी.)" द्वारा संचालित"इन्दू शिशु शिक्षा सदन", संत रविदास कालोनी, पुराना विजय नगर में महिलाओं और बालिकाओं के लिए सिलाई , मेहन्दी, ब्यूटीशियन,कम्प्यूटर और संगीत की शिक्षा हेतू नये प्रकल्प प्रारम्भ किये गये। हवन के पश्चात प्रकल्प प्रभारी सुधा रानी और शिक्षिका शिवानी को इस नये केन्द्र की जिम्मेदारी सौंपी गई। हवन स्कूल समिति के संरक्षक राजकुमार आर्या द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष एम. एल. त्रिपाठी, मंत्री आमोद कपूर, उपाध्यक्ष शशिकांत नन्दा, ट्रस्टी सतीश गुप्ता, स्कूल समिति की उपाध्यक्ष मंजू त्रिपाठी और सह-प्रबन्धक अर्चना शर्मा ,ट्रस्ट की सचिव और स्कूल की प्रधानाचार्या सीमा शर्मा , शिक्षक राजेश, शिक्षिका मंजू मल्होत्रा कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित थे।