साहिबाबाद। वार्ड 68 बृज विहार राधा कुंज के पास से गुजरने वाले बड़े नाले की सफाई का कार्य चल रहा है। एग्रोटेक कंपनी के रशिया से आए हुए इंजीनियर एवं नाला प्रदूषण संघर्ष समिति एवं ब्रिज विहार के लोगों के साथ समस्या पर प्रकाश डालने हेतु एवं समाधान हेतु एक बैठक आयोजित की गई। स्थानीय निवासियों ने कम्पनी के द्वारा किये जाने वाले आगामी प्रोजेक्ट की रूपरेखा की जानकारी ली और अपनी राय कंपनी के इंजीनियरो के समक्ष रखी बैठक में कर्नल सुधीर वार्ष्णेय जी वीना सतीश गीता क्षेत्रीय पार्षद पूनम त्यागी जी एवं क्षेत्र के समाजसेवी अजय त्यागी आदि उपस्थित रहे।
ब्रिज विहार, राधा कुंज में समस्या के समाधान हेतु बैठक आयोजित