गाजियाबाद। रोटरी क्लब गाजियाबाद द्वारा श्री गुरु नानक कन्या इंटर कॉलेज के बच्चों को 89 साइकिल बांटी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अजीत पाल त्यागी विधायक मुरादनगर मौजूद रहे उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब ने जो काम किया है बहुत सराहनीय है दूर-दूर से आने वाले बच्चों का पैसा भी बचेगा और समय भी सरकार का नारा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ पर रोटरी क्लब व गुरु नानक कन्या इंटर कालेज दोनों ही सेवा कर अपनी भूमिका निभा रहे हैं।कॉलेज के अध्यक्ष सरदार मनजीत सिंह ने रोटरी क्लब का धन्यवाद देते हुए कहा श्री गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज यह संस्था एक मंदिर गुरुद्वारे से कम पवित्र नहीं जो भी यहां हमारे बच्चों के बीच कुछ बांटने आता है तो हम सदैव उसके उस संस्था के शुक्रगुजार रहते हैं।
सरदार मनजीत सिंह ने विधायक अजीत पाल त्यागी का स्वागत किया कार्यक्रम में रोटरी क्लब गाजियाबाद के अध्यक्ष सुधीर त्यागी गवर्नर अशोक अग्रवाल जी जोगिंदर सिंह बगगू सुरेंद्र शर्मा कॉलेज की प्रधानाचार्य अर्चना रस्तोगी रोटरी क्लब के सभी सम्मानित मेंबर कॉलेज का स्टाफ मौजूद रहा।कॉलेज के बच्चों ने विधायक अजीत पाल त्यागी का बैंड बाजे से स्वागत किया।