साहिबाबाद।महाराणा प्रताप जी की 482 वी जयंती मनाई। झंडापुर कड़कड़ साहिबाबाद गांव के कार्यकर्ताओं ने मिलकर रेड रोज पब्लिक स्कूल में मनाई। जिसमें जिसमें महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डाला गया और आवाहन किया गया कि हम समरसता के रूम में महाराणा प्रताप की जयंती प्रतिवर्ष धूमधाम से मनाते रहेंगे । इस अवसर पर मुख्य मुकेश रावल,अश्वनी सिंह,संजय चौहान, रामविलास छोकर, पूर्व पार्षद चेयरमैन पंचम चौधरी,रीतिकेश तोमर,नीरज रावल,अशोक राणा,वीरसिंह तोमर,कदम सिंह तोमर,प्रवीण राघव,अमित चौहान,तासु तोमर, मुनेंद्रचौहान,विजय चौहान,अभिषेक तोमर,सौरभ चौहान,राजेंद्र छोकर,अनिल सक्सेना आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
महाराणा प्रताप जी की 482 वी जयंती मनाई