दिल्ली/नोएडा। भारत के सबसे ज्यादा देखे और पसंद किए वेब शो आश्रम का तीसरा सीज़न, 3 जून 2022 से एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होने जा रहा है। 160 मिलियन यूनिक यूज़र्स द्वारा देखा और पसंद किया गया यह शो दर्शकों के बीच जबर्दस्त हिट रहा और भारतीय ओटीटी पर अब तक की सबसे बड़ी फ्रेंचाइज़ी बन गया। अब एक बार फिर इस रोमांचक सोशल ड्रामा में बाबा निराला के रोल में बॉबी देओल पहले से ज्यादा तेजतर्रार और शातिर अवतार में वापसी कर रहे हैं, जो अपने हिसाब से हर नियम तय करते हैं और सत्ता के भूखे हैं। आश्रम के तीसरे सीज़न के ट्रेलर ने पहले ही दर्शकों में उत्सुकता जगा दी है।
आश्रम 3 के प्रोड्यूसर एवं डायरेक्टर प्रकाश झा ने कहा, "एमएक्स प्लेयर की टीम के साथ काम करना बड़ा खुशनुमा अनुभव था, जिन्होंने हमारे सभी फैसलों में हमारा साथ दिया। मुझे खुशी है कि हमें इतने अच्छे कास्ट मेंबर्स मिले, जिन्होंने इस शो में जान फूंक दी, और हमारे पास ऐसा क्रू था, जिन्होंने इस कहानी को सामने लाने में मदद की।"
इस बहुप्रतीक्षित शो के बारे में बात करते हुए एमएक्स प्लेयर के चीफ कॉन्टेंट ऑफिसर गौतम तलवार ने कहा, "आश्रम के पहले 2 सीज़न दर्शकों ने बहुत पसंद किए थे, जिसकी 160 मिलियन यूनिक यूज़र्स की कुल दर्शक संख्या थी। इस सोशल ड्रामा को महाराष्ट्र और दिल्ली एनसीआर में 60 मिलियन यूज़र्स से ज्यादा ने देखा। इसी तरह ‘आश्रम सीजन 3’ का ट्रेलर अपने लॉन्च के 6 घंटे के भीतर ही स्वाभाविक रूप से भारत में नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा था। यह एक अच्छे शो की ताकत है, और ये तभी होता है जब लोग कहानी से जुड़ते हैं। मैं अपनी एमएक्स प्लेयर की टीम और इस शो के सभी कलाकारों और क्रू का शुक्रगुजार हूं। लेकिन इसका सबसे ज्यादा श्रेय जाता है, जहाज के कप्तान और द मैन विद द विशन प्रकाश झा को, जिन्होंने सभी किरदारों और इस कहानी में जान फूंक दी।"
एक बदनाम...आश्रम 3 के प्रभावशाली कलाकारों में शामिल हो रहीं ईशा गुप्ता, इस सीरीज़ में एक इमेज मेकर की भूमिका निभा रही हैं। इस शो के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा, “आश्रम जैसा शो बनाने के लिए प्रकाश सर और एमएक्स प्लेयर को सलाम! ये बहुत अलग है और दर्शकों को आकर्षित करता है। असल में, मैं भी आश्रम का हिस्सा बनने से पहले उसकी फैन थी। मैं इस तरह के एक सफल शो का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रही हूं और दर्शकों ने एक बदनाम... आश्रम 3 के ट्रेलर के प्रति जिस तरह का प्यार और सराहना दिखाई है, वह जबर्दस्त है।"
पम्मी की भूमिका निभाने वाली आदिति पोहनकर ने कहा, “मैं प्रकाश झा और एमएक्स प्लेयर के साथ जुड़कर रोमांचित हूं, जिन्होंने ऐसा शो बनाया, जिसमें दिखाया गया है कि लोग कैसे आंख मूंदकर बाबाओं का अनुसरण करते हैं और उनकी करतूतों में फंस जाते हैं। इस रोल के लिए मुझ पर विश्वास जताने के लिए मैं प्रकाश झा सर की आभारी हूं। एक पहलवान की भूमिका निभाना अकल्पनीय था, लेकिन मैं प्रकाश सर के मार्गदर्शन में इसे कर पाई।"
भोपा के मुख्य किरदार को निभाने वाले चंदन रॉय सान्याल ने कहा, “भोपा स्वामी, प्रकाश जी के दिमाग की रचना है। मैं भोपा के किरदार का वर्णन एक ऐसे सांप के रूप में करूंगा, जो चुपचाप आप पर हमला करता है। इस बार आपको भोपा के किरदार में ढेर सारे रंग देखने को मिलेंगे। मुझे दर्शकों की प्रतिक्रिया का इंतजार है, जब वे मुझे एक बार फिर भोपा के रोल में देखेंगे।"
‘एक बदनाम... आश्रम सीज़न 3’ एक मनोरंजक शो होने की हर जरूरत पूरी करता है, जिसमें राजनीति, अपराध और ड्रामा का बेमिसाल मिश्रण है। यह शो भारत में तेजी से पांव पसारते बाबाओं के वर्चस्व के इर्द-गिर्द घूमता है कि कैसे जनता धर्म के नाम पर आंख मूंदकर इन बाबाओं का अनुसरण करती है। भारत में बाबाओं के प्रति यह आकर्षण दशकों से चला आ रहा है। समाज के संभ्रांत लोगों और राजनेताओं के समर्थन के चलते इन स्वघोषित गुरुओं को किसी का डर नहीं होता। इन फर्जी गुरुओं के कत्ल और बलात्कार जैसे गंभीर अपराधों में लिप्त होने के बावजूद, लोग इनके भक्त बने रहते हैं। एक बदनाम... आश्रम 3, अहंकार में चूर बाबा निराला के काल्पनिक किरदार के जरिए एक झकझोर देने वाली कहानी सामने लाता है, जिसमें ये बाबा महिलाओं का शोषण करता है, ड्रग्स का व्यापार करता है और शहर की राजनीति पर पूरा नियंत्रण रखता है।
प्रकाश झा के निर्माण एवं निर्देशन में बनी एमएक्स ओरिजिनल सीरीज़ आश्रम 3 में जाने-माने कलाकार हैं, जिनमें बॉबी देओल, आदिती पोहनकर, चंदन रॉय सान्याल, दर्शन कुमार, अनुप्रिया गोयनका, ईशा गुप्ता, सचिन श्रॉफ, अध्ययन सुमन, त्रिधा चौधरी, विक्रम कोचर, अनुरित्ता के झा, रुशद राणा, तन्मय रंजन, प्रीति सूद, राजीव सिद्धार्थ और जया सील घोष शामिल हैं।
आश्रम 3 के सभी एपिसोड्स मुफ्त में स्ट्रीम कीजिए 3 जून 2022 से, सिर्फ एमएक्स प्लेयर पर।