गाज़ियाबाद। शिव मंदिर बालाजी धाम के महंत मछंदर पुरी सप्त धूनी अग्नि तपस्या कर रहे हैं जो कि पिछले 16 वर्षों से करते आ रहे है महंत जी ने बताया कि यह तपस्या हर वर्ष होती है जन कल्याण हेतु यह तपस्या करते हैं यह तपस्या 29 मई से 18 जून तक चलेगी सुबह 11:00 बजे से 1:30 बजे तक हर रोज है तपस्या चलती है इसी भाती 21 दिन यह तप चलेगा।
महंत जी श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी अखाड़ा के संत है इन्होंने 18 वर्ष की आयु में ही शन्याश ले लिया था अब अपना पूरा जीवन हिंदू धर्म के लिए नोछाबर कर चुके हैं।