गाज़ियाबाद। डी एल एफ कालोनी से बाइक चोरी । बाइक स्वामी शिव कुमार पुत्र श्री त्रिलोकी नाथ पाल ,निवासी शहीद प्यारे लाल शर्मा कॉलोनी, लाजपत नगर, साहिबाबाद , प्रकाश मेडिकल सेंटर DLF दिलशाद एक्सटेंशन-2 , साहिबाबाद, गाजियाबाद में कार्यरत है। जहाँ रात्रि में ड्यूटी पर थे। दिनाँक- 02-अप्रैल शनिवार को रात्रि 11:45 देखा तो उनकी मोटरसाइकिल नहीं है। आप पास ढूंढने के बाद जब मोटरसाइकिल नहीं दिखी तो उन्होनें डायल 112 पर इसकी सूचना दी। जब PCR वेन आई तो मोके पर पहुंचकर पूछताछ की। मोटरसाइकिल का नंबर UP 14 DU 7990 है।
डी एल एफ कालोनी से बाइक चोरी