चंडीगढ़/जालंधर। पंजाब के शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने प्राईवेट स्कूलों के खिलाफ मिली शिकायतों पर तत्काल एक्शन लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। प्राईवेट स्कूलों द्वारा माता-पिता की हो रही लूट की शिकायतें मिलने के बाद में उन्होंने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया था। इसके बाद 720 निजी स्कूलों के खिलाफ लूट की शिकायतें मिली थी और उन स्कूलों के खिलाफ मीत हेयर ने जांच के आदेश के दिए हैं। हाल ही में शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि ”720 निजी स्कूल जिनके खिलाफ मां-बाप की लूट की शकायतें मिलीं थीं, जांच के आदेश दिए गए हैं। आरोपी पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।” आपको बात दें कि पंजाब सरकार की तरफ से निजी स्कूलों पर शिकंजा कसते हुए पहले भी फैसले लिए गए हैं।
शिक्षा मंत्री मीत हेयर शिकायतों पर हुए सख्त, निजी स्कूलों के खिलाफ जांच के आदेश