गाजियाबाद | कलयुग के देव भगवान शिव के रूद्र अवतार व मर्यादा पुरूषोत्तम राम के प्रिय हनुमान जी के जन्मोत्सव के बाद छठी पर्व भी धूमधाम के साथ मनाया गया इस दौरान सैकड़ो की संख्या में हनुमान भक्त उपस्थित रहे व हनुमान चालीसा सुंदर काण्ड हवन अनुष्ठान के पश्चात विशाल भण्डारे का आयोजन शक्ति मार्केटिंग बाबा प्लाईवुड टीम के द्वारा किया गया |
हनुमान जी के भक्त दिनेश चौधरी ने हमारे संवाददाता से विशेष वार्ता में बताया कि हम सभी साथी प्रति वर्ष यह कार्यक्रम विगत कई वर्ष से करते आ रहे हैं इस दौरान हवन पूजन अनुष्ठान जागरण व विशाल भण्डारे का आयोजन हमारी टीम के द्वारा किया जाता है |
इतने बड़े कार्यक्रम कि आवश्यकता पर दिनेश चौधरी का कहना है कि एक बच्चे का जन्मोत्सव हम धूम धाम से मना सकते हैं तो प्रभू का जन्मोत्सव क्यों नहीं प्रभू का जन्मोत्सव में पूरी शक्ति के साथ श्रृद्धा भाव के साथ हम मनाते हैं और प्रभू से प्रार्थना करते हैं कि सभी के जीवन में खुशहाली आए लोग स्वस्थ रहे प्रसंन रहे समाज में भाईचारा बना रहे यही प्रभू से कामना करता हूँ |
इस कार्यक्रम में चौधरी ब्रहम सिंह पुष्कर राज हितेष गोयल मनोज गोयल के साथ ही सैकडों हनुमान भक्त मुख्य रूप से उपस्थित रहे |
दिनेश चौधरी ने हनुमान छठी पर्व कार्यक्रम में सहयोगी सभी साथियों के प्रति आभार प्रकट किया |