गाज़ियाबाद। गाजियाबाद में शनिवार दोपहर पंजाब नेशनल बैंक में लूट की वारदात हुई। हथियार लेकर बैंक में घुसे 4 बदमाशों ने बैंक कर्मचारियों को गन प्वाइंट पर लेकर 12 लाख रुपए लूट लिए। वारदात के वक्त बैंक में सिक्यूरिटी गार्ड नहीं था। वारदात नंद्रग्राम थाना क्षेत्र के नूरनगर स्थित पीएनबी ब्रांच की है। दो बजे की वारदात, दो बाइक पर आए थे बदमाश।
नूरनगर में तीन मंजिला एक बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर में पीएनबी की ब्रांच है। वारदात के समय बैंक में सिर्फ तीन बैंककर्मी थे, क्योंकि लंच टाइम था। दोपहर करीब दो बजे दो बाइक पर 4 बदमाश बैंक पहुंचे थे। बदमाश बैंक में घुस आए। उस वक्त कैशियर अपना केबिन छोड़कर दूसरी तरफ गए हुए थे। सारा कैश काउंटर पर ही बैग में रखा था। बदमाश अंदर आए और उन्होंने कर्मचारियों पर पिस्टल तान दी। एकाएक हुई इस घटना से कर्मचारी डर गए।
बैंक कर्मी कुछ समझ पाते इससे पहले ही बदमाशों ने हथियार दिखाकर काउंटर से सारा कैश समेट लिया। इसके बाद बदमाश आसानी से फरार हो गए। बदमाश के जाने के बाद कर्मचारियों ने शोर मचाया और पुलिस को जानकारी दी। जब तक आसपास के लोग पहुंचे तब तक बदमाश भाग चुके थे। सीसीटीवी में बदमाश दिखे, पहचान न हो सके, इसलिए नकाब और हेलमेट पहने थे।
पुलिस ने बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज देखी। बाइक पर 4 बदमाश आए। पहचान छिपाने के लिए हेलमेट और नकाब से मुंह ढके हुए थे। हालांकि, अभी बदमाशों की कुल संख्या के बारे में पता नहीं चल पाया है। बैंक में लूट की खबर मिलते ही पुलिस के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंच गए। शहर के सभी प्रमुख रास्तों पर चेकिंग शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी की भी जांच की जा रही है। ताकि, यह पता चल सके कि बदमाश लूट की वारदात के बाद किस ओर भागे।