हापुड़ । शाखा धौलाना के ग्राम समाना में सेवादल के कार्यकर्ता वीरपाल जी के यहां कलश यात्रा/सद्भावना यात्रा एवं एक महान सत्संग का आयोजन किया गया । जिसमें काफी संख्या में ग्राम वासियों एवं प्रेमी भक्तों ने भाग लिया ।
कार्यक्रम में महात्मा श्री ज्ञानशब्दानंद जी और महात्मा निलंजना बाई जी के द्वारा परमात्मा के नाम और स्वरुप का गुणानुवाद किया । कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था मानव सेवा दल हापुड़ द्वारा की गई । सत्संग समारोह के पश्चात भोजन प्रसाद कराया गया ।
श्री रामपाल सिंह(उप जिला प्रमुख हापुड़), राधेश्याम तोमर, लालू कश्यप, संजीव कुमार, सतपाल शर्मा , संतवीर , रामवीर सिंह, विजेंद्र त्यागी, समय सिंह जी का सराहनीय सहयोग रहा। जिला गाजियाबाद से मंडल प्रमुख सुनील कुमार, रामदास, मूल चंद सैनी, गौतमबुद्ध नगर से जय प्रकाश और शत्रुघ्न आदि कार्यक्रम में उपस्थित हुए ।