इंडियाज गो ने किया होली मिलन व् सम्मान समारोह आयोजित

 गाज़ियाबाद। स्थानीय अवंतिका में एक फार्म हाउस में इंडियाज- गो  कम्पनी द्वारा होली मिलन व् सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें इंडियाज- गो के सीएमडी विजेंद्र गोस्वामी ने कहा कि डिजिटल इंडिया के तहत 21 एप लांच कर रही है, जिसमें कुछ लांच हो चुके हैं। यह सभी एप स्वदेशी होंगे।  हमारे देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी भी अपने देश को डिजिटल इंडिया बनाने का सन्देश दे चुके है। इंडियाज -गो, प्रत्येक भारतीयों को धन कमाने का एक शानदार अवसर प्रदान कर रही है जिसमें हम अपने मोबाईल के द्वारा सभी एप का इस्तेमाल  करते हुए धन कमा सकते हैं। 

समारोह में मुख्य अतिथि रिटायर्ड एसडीएम श्री जयचंद सिंह जी ने कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए दृढ निश्चय और कठिन परिश्रम अति आवश्यक है। क्योंकि भ्रमित व्यक्ति कभी भी सही समय पर सही निर्णय नहीं ले सकता और ना ही कठिन परिश्रम कर सकता है। 

इस अवसर पर श्री रामसिंह महौर जी,  श्री जितेंद्र सिंह, श्री उपेन्द्र त्यागी जी,पूर्ण सिंह माहौर,श्री विनोद जी,श्री विजय कुमार, श्री उपेंद्र त्यागी, श्री रॉकी जी,श्री सानतुनि जी, विकास कुमार जी,श्रीमति सीमा जैन जी, ललित माहौर जी,नीरज माहौर जी,प्रदीप माहौर जी,देवदत्त शर्मा जी,राहुल कुमार जी,श्री भूपेंद्र सिंह जी,डॉ सहाब, बबली उर्फ रामवतार,हेमन्त जी,उमेश जी,पवन कुमार शर्मा,अजय चौधरी,दिल्ली से रेशमा जी इंडियाज गो के मंच पर सभी अतिथियों का प्रशस्ति पत्र व् माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम में फूलों की होली खेली गई तत्पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया।