गजियाबाद। जीपीए द्वारा लगाए जा रहे पांचवे निःशुल्क एक्सचेंज मेले का प्रथम चरण शास्त्रीनगर में समपन्न हुआ। जिसमें दो दिन के अंदर ही लगभग 6000 से ज्यादा अभिभावको की किताब - कॉपी एक्सचेंज कर दी गई।
किताब - कॉपी एक्सचेंज के प्रथम चरण को अपार सफलता मिली जिसमे हजारों पेरेंट्स ने शामिल होकर किताब कॉपी बदली दो दिन के एक्सचेंज मेले के प्रथम चरण समाप्त होने के बाद भी लगातार अभिभावको के फोन जीपीए पदाधिकारियो के पास आने लगे। जिसके बाद जीपीए के कार्यालय से जरूरतमंद अभिभावको की किताब कॉपी एक्सचेंज करानी जारी है। गजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा किये जा रहे निःशुल्क बुक एक्सचेंज मेले को देश एवम प्रदेश के अभिभावको द्वारा खूब सराहना मिल रही है।
इस मेले के माध्य्म से अभिभावको को आपस मे बुक एक्सचेंज करके आर्थिक लाभ भी मिल रहा है साथ ही पर्यावरण को स्वस्छ बनाने के लिए जागरूकता भी बढ़ रही है। किताब कॉपी एक्सचेंज मेले का दूसरा चरण 26 एवम 27 मार्च को आने वाले शनिवार - रविवार को रामलीला ग्राउंड सेक्टर - 9 विजय नगर से शरू किया जाएगा। जीपीए के उपाध्यक्ष मनोज शर्मा एवम कौशल ठाकुर द्वारा बताया गया की जीपीए की तैयारी जोरों पर है और उम्मीद की जा रही है की दूसरे चरण में भारी संख्या में किताब कॉपी का एक्सचेंज किया जाएगा हम सभी अभिभावको से अपील करते है कि इस किताब -कॉपी , ड्रेस एक्सचेंज मेले में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर पर्यावरण को सुरक्षित करे साथ ही हर साल महंगे दामों में किताब कॉपी खरीदने से भी बचे ।