ममता की छांव सेवा ट्रस्ट 14 अप्रेल को विशेष सहयोगी ट्रस्टियों को सम्मानित करेगा

गाजियाबाद । ममता की छांव सेवा ट्रस्ट (पंजी.) की बैठक मंगलवार सायं ट्रस्ट द्वारा संचालित इन्दू शिशु शिक्षा सदन, रविदास कालौनी,पुराना विजय नगर में हुई। बैठक में प्रदेश में गठित नई सरकार के गठन पर हर्ष प्रकट किया गया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त की गयी। बैठक में स्कूल का नया सत्र  4 अप्रैल से प्रारंभ करने तथा शिक्षकों का मानदेय नये सत्र से 10 प्रतिशत बढ़ाने , बच्चों की फीस में मात्र 50 रूपये की वृद्धि और बच्चों को किताबों की उपलब्धता पर भी सहमति हुई। इसी सत्र से स्कूल की नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्कूलिंग (एनआईओएस )से सम्बद्धता की भी जानकारी दी गई। 14 अप्रेल को विजय नगर स्थित उत्सव भवन में सुबह 10 बजे से 12   तक बजे एक आयोजन करने की घोषणा की गई जिसमें ट्रस्ट के कार्यों में विशेष सहयोगी ट्रस्टियों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक अतुल गर्ग होंगे। 

बैठक में ट्रस्ट के संरक्षक मेघ राज अरोडा,अध्यक्ष जगदीश प्रसाद डोढियाल, उपाध्यक्ष एस के नंदा, कोषाध्यक्ष  डा. एम एल त्रिपाठी, संरक्षक डॉ.आर.के.आर्य , स्वरूप नारायण व सुधा रानी, सचिव व स्कूल की प्रिंसिपल सीमा शर्मा, ट्रस्टी मंजू त्रिपाठी व ट्रस्ट के मानद सदस्य योग गुरु अर्चना शर्मा व मीडिया प्रभारी सुशील शर्मा,  शिक्षक राजेश व शिक्षिका गीता उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है ममता की छांव सेवा ट्रस्ट द्वारा गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों के लिए संचालित स्कूल इन्दू शिशु शिक्षा सदन में नर्सरी से कक्षा पांच तक की शिक्षा दी जाती है। बच्चों से मात्र 100/- और 150/- फीस ली जाती है। बच्चों को किताबें, बस्ता और ड्रेस भी ट्रस्ट ही अपनी ओर से उपलब्ध कराता है।