गायन, वादन, नृत्य से बिखेरा वसंत का रंग

गाजियाबाद ।"गीतम वाद्यम नृत्यम च त्रयम संगीतमुच्यते" संगीत रत्नाकर ग्रंथ में लिखित यह श्लोक सार्थक हुआ  "वसंतनाद सीज़न- 2" के पुरस्कार वितरण समारोह में, जहां लगभग 130 विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। उल्लेखनीय है  गायन, वादन, नृत्य और चित्रकला की आनलाइन प्रतियोगिता में 250 से भी अधिक लोगों ने प्रतिभाग किया था, जिनके विजेताओं को रविवार 27फरवरी 2022 को सुंदरलाल मक्कड़ सभागार नेहरू नगर गाज़ियाबाद में पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लखनऊ के सम्मानित सदस्य और वी एन भातखंडे संगीत महाविद्यालय गाजियाबाद के संस्थापक  पंडित हरिदत्त शर्मा  की अध्यक्षता में 'संस्कार भारती महानगर गाज़ियाबाद' तथा 'द साज म्यूजिकल हब' संस्था द्वारा इस समारोह का आयोजन किया गया।

 स्नेह गोयल (निर्देशिका मॉर्डन स्कूल कुंडली, फ़रीदाबाद), प्रो. पिंटू मिश्रा (डीन, प्रिंसिपल, परफॉर्मिंग एंड फाइन आर्ट्स, स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ), रजनीकांत ठाकुर, राष्ट्रीयमहासचिव परफार्मिंग आर्ट्स डांस इंडिया )व भाजपा नेता मयंक गोयल कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।  अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का आरंभ हुआ। संस्था के निर्देशक रजत मित्तल ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देना और पर्यावरण का संरक्षण करना है। स्तुति वर्मा द्वारा कथक नृत्य, निहारिका कनौजिया का गीत तुम न जाने किस जहां में खो गए, आरोही सोनी का भजन मारने वाला है भगवान, बचाने वाला है भगवान, कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षण थे। इस अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने जमीन पर रंगों द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। बच्चों के अभिभावकों के अतिरिक्त डॉ. भावना, डॉ. जया शर्मा, पंडित हरिओम शर्मा संगीत विधा प्रमुख, आभा बंसल, भावना कौशिक, ज्योति शर्मा, प्रीति त्रिगुणायत, संकल्प श्रीवास्तव, मंजू त्यागी, ज्योति चौधरी आदि समारोह में शामिल हुए। निवेदिता शर्मा द्वारा सुंदर मंच संचालन किया गया। दिव्या, पूजा निर्मलजीत, सपना, हिमानी, शिखा (आर्ट शिक्षिका), निवेदिता, खुशी, कुनाल, राहुल सुप्रिया आदि ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में अति महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। लगभग तीन घंटे तक चला यह कार्यक्रम अत्यंत सराहनीय था।