प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया

 गाज़ियाबाद।प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय वसुंधरा गाजियाबाद स्थित सेंटर पर महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया।इस अवसर पर राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सुतीश दीदी ने शिवरात्रि महापर्व का महत्व बतलाया ,उन्होंने बताया शिवरात्रि के अवसर पर भगवान शिव का अवतरण होता है और सभी को धर्म के मार्ग पर चलने का संदेश देते हैं। अपना सच्चा सच्चा परिचय भगवान शिव ब्रह्मा तन में आकर हम सब आत्माओं को देते हैं ।आदरणीय दीदी ने बतलाया इस समय धरती पर भगवान शिव आ चुके हैं, सभी आत्माओं को उनसे योग लगाकर अपना जीवन सुधारना चाहिए। राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी राजेश दीदी ने बतलाया भगवान शिव सभी आत्माओं के पिता हैं। सभी धर्मों के लोग किसी न किसी रूप में भगवान शिव की आराधना करते हैं ।भारत में भी भगवान शिव के अनेक रूपों की पूजा आराधना की जाती है ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रधान संपादक हिंद आत्मा अशोक कौशिक ने सभी ब्रम्हाकुमारी बहनों के साथ मिलकर भगवान शिव के ध्वज को फहराया। 

उन्होंने बतलाया यहां आकर मन को अद्भुत शांति का अनुभव होता है ,मन बार-बार यहां आने के लिए प्रेरित करता है। ब्रह्माकुमारी बहने त्याग का मूरत है ,और समस्त संसार के उद्धार के लिए अपना संपूर्ण जीवन न्योछावर कर दिया है। इस अवसर पर संस्था से जुड़े राजनगर मंडल अध्यक्ष विनीत शर्मा, राजयोगिनी ब्रह्मा कुमारी सुनीता दीदी, राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी गुंजन दीदी, राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी देवना दीदी, श्रीचंद चौहान ,मनोज सिंह ,अजय भाई, अभय भाई, कुमकुम बहन ,प्रदीप भाई, भगवती बहन और सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थित रहे।