रयान इंटरनेशनल स्कूल को ऑन लाइन क्लास की समय सीमा करनी होगी निर्धारित

गाजियाबाद। जीपीए द्वारा अभी कुछ दिन पहले जिले के निजी स्कूलों द्वारा शिक्षा मंत्रालय , सरकार द्वारा ऑन लाइन क्लास की समय सीमा निर्धारित करने के  शासन्देश का उलघ्न कर छात्र / छत्राओ की लंबी अवधि की ऑन लाइन क्लास लेने की शिकायत डीईओएस से की गई थी जिसमे जिले का नामी स्कूल रयान इंटरनेशनल  भी शामिल था ।लंबी अवधि की ऑन लाइन क्लास से छात्र / छात्राओ को शारीरिक एवम मानसिक दोनों ही तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ,जैसे , सर दर्द , चक्कर आना , आंखों में दर्द होना , कमर दर्द होना आदि । शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ऑन लाइन क्लास की समय सीमा निर्धारित करने का आदेश पहले ही जारी किया जा चुका है। गाज़ियाबाद परेंट्स एसोसिएशन की शिकायत का सज्ञान लेते हुये जिला विद्यालय निरीक्षक ने रयान इंटरनेशनल स्कूल को अभिभाववको के साथ वर्चुअल मीटिंग कर ऑन लाइन क्लास की समय सीमा निर्धारित करने का सख्त पत्र जारी करते हुये सात दिन के अंदर आख्या मांगी है । जीपीए ने डीईओएस से अनुरोध किया है कि शिक्षा मंत्रालय , भारत सरकार द्वारा ऑन लाइन क्लास की समय सीमा निर्धारित करने का यह आदेश जिले के सभी स्कूलो में सख्ती से लागू कराया जाये जिससे कि छात्र / छत्राओ और अभिभावको को परेशानियों का सामना न करना पड़ा।