नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण में तेजी को देखते हुए राज्यों ने प्रतिबंध और कड़े कर दिए है। इसी क्रम में दिल्ली सरकार ने राज्य में वीकेंड (शनिवार-रविवार) कफ्र्यू लागू करने का फैसला किया है। यह निर्णय दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में मंगलवार को लिया गया। अन्य कार्य दिवसों पर सभी सरकारी कार्यालयों में जरूरी सेवाओं को छोड़कर सबको दफ्तर आने से मना किया जाएगा। वे अपनी सेवाएं आनलाइन या वर्क फ्राम होम के जरिए देंगे। निजी कार्यालयों को 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ ही काम करने की अनुमति होगी। बस और मेट्रो स्टेशनों के बाहर लंबी-लंबी लाइनों को देखते हुए अब मेट्रो व बसें पूरी क्षमता के साथ चलेंगी, लेकिन मास्क बिना किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा। इस बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कोरोना संक्रमित हो गए हैं। वह दो दिन से लगातार उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में चुनावी कार्यक्रमों में व्यस्त थे। केजरीवाल के संक्रमित होने के बाद आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह समेत दर्जन भर नेता आइसोलेट हो गए हैं। इनमें आप के उप्र अध्यक्ष सभाजीत सिंह व महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष नीलम यादव आदि शामिल हैं। सभी ने दो जनवरी को लखनऊ में आप की रैली में केजरीवाल के साथ मंच साझा किया था।
कई राज्यों में कोरोना प्रतिबंध लागू, दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू, पंजाब में स्कूल-कालेज बंद