सपा, रालोद की गठबंधन सरकार बनेगी, किसानों को बिजली फ्री मिलेगी- मदन भैय्या

लोनी। लोनी विधानसभा से रालोद, सपा गठबंधन प्रत्याशी मदन भैय्या की लोकप्रियता का अन्दाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज बागपत विधानसभा के सपा, रालोद प्रत्याशी नवाब अहमद हमीद ने बड़ा गांव में जनसभा का आयोजन कर उसमें मदन भैय्या को मुख्य अतिथि आमंत्रित किया। जनसभा में निकटवर्ती गांवों के उपस्थित ग्राम प्रधानों व स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है, हमारे देश की आत्मा ग्रामीण क्षेत्रों में बसती है, कोई भी सरकार अगर किसानों का उत्पीड़न करेगी या अन्याय करेगी ऐसी सरकार को भारत का किसान उखाड़ देगा। उन्होंने कहा कि ऐसा ही एक नजारा पूरे देश ने देखा कि प्रधानमंत्री ने किसानों की मांगों को मानकर माँफी मांगी थी।

मदन भैय्या आगे कहा कि हमारी गठबंधन की सरकार बनेगी और किसानों को देगी फ्री बिजली तथा पुराने बिल होंगे माफ।

जनसभा में मदन भैय्या व बागपत के संयुक्त प्रत्याशी नवाब अहमद हमीद का पार्टी जिलाध्यक्ष डा० जगपाल, सन्दीप धामा, उमेश शर्मा, जय किशोर, राकेश त्यागी, हरिओम त्यागी, चौ० भोपाल सिंह, उमेश शर्मा ने माल्यापर्ण कर स्वागत किया।

लोनी में बेहटा हाजीपुर, खन्ना नगर, इकराम नगर, जमालपुर, अशोक विहार में डोर-टू-डोर जनसम्पर्क किया जिसमें युवाओं ने अपना भरपूर समर्थन दिया तथा बुजुर्गो ने भी प्रत्याशी मदन भैय्या को अपना आशीर्वाद दिया।

इस अवसर पर कुछ स्थानीय लोगों ने अपनी परेशानी भी मदन भैय्या को बताई जिसका चुनाव पश्चात समस्या का निराकरण कराने का आश्वासन दिया।

डोर-टू-डोर प्रचार में सहयोगी हाजी अली शेर केबल वाले, इस्लामुद्दीन मेम्बर, याशीन सभासद, जुबेर, यमुद्दीन खान, बिल्लू प्रधान, संजीव, सतपाल प्रधान, राजकुमार, मनोज, जितेन्द्र, प्रमोद, चौ० आबिद अली व डा० सिद्दीकी आदि थे।