राम किशन इंस्टीट्यूट स्कूल परिसर में आयोजित टीकाकरण शिविर

गाजियाबाद। कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक को देखते हुए उत्तर प्रदेश शासन ने राज्य के सभी स्कूलों में कोरोना निरोधक टीका शिविर आयोजित करने शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में आज संजय नगर सेक्टर 23 स्थित राम किशन इंस्टीट्यूट स्कूल परिसर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर कोरोना निरोधक टीका शिविर का आयोजन किया गया। खास बात यह है कि इस शिविर में  15 से 18 वर्ष के विद्यार्थियों को कोरोना निरोधक टीके लगाए जा रहे हैं। आरकेआई परिसर में इससे पूर्व गत सप्ताह भी कोरोना निरोधक टीका शिविर आयोजित किया गया था। दूसरे शिविर में आज बड़ी संख्या में आसपास के विद्यार्थियों ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया। और सोशल डिस्टेंस का भी पालन किया गया।

 इस मौके पर आरकेआई के निदेशक डॉ आलोक गर्ग ने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन लगातार को रोना पर नजर रखे हुए हैं और हम सब का भी यह उद्देश्य होना चाहिए कि इस लड़ाई को मिलजुलकर लड़े। डॉक्टर गर्ग ने बताया कि कोरोना निरोधक टीका से जो विद्यार्थी  वंचित रह गए हैं  उनके लिए भी अन्य किसी भी दिन वैकल्पिक  शिविर का आयोजन  किया जाएगा ।इसी क्रम में आरकेआई की प्रधानाचार्या डॉ मालती गर्ग ने विद्यार्थियों से अपील की  है कि वे समाज में ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस संक्रमण के प्रति जागरूक करें और इस टीके के फायदों के बारे में लोगों को बताएं।इस आयोजन को सफल बनाने के लिए आरकेआई की शिक्षिकाओं और मुख्य चिकित्सा अधिकारी  स्टाफ का विशेष योगदान रहा।