जीपीए ने शिक्षा , स्वास्थ्य और सुरक्षा के मुद्दों पर राजनैतिक पार्टियों के लिए किया शपथ पत्र जारी

ग़ाज़ियाबाद। जीपीए द्वारा उत्तर प्रदेश में फरवरी 2022 से आरंभ हो रहे चुनावो में जनता का प्रतिनिधित्व करने का दावा करने वाले हर जनप्रतिनिधि को शिक्षा , स्वास्थ्य और सुरक्षा के मुद्दे पर संकल्प देने के लिये शपथ पत्र  बनाया है ,जो प्रदेश के वोट मांगने वाले सभी जन प्रतिनिधियों को देना होगा । ग़ाज़ियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के सचिव अनिल सिंह और प्रवक्ता विनय कक्कड़ ने उत्तर प्रदेश के अभिभावको से अपील  कि है जो भी जनप्रतिनिधि हमसे वोट मांगने आये, हम उससे निम्न मुद्दों पर काम करने की शपथ दिला उसके हस्ताक्षर, नाम और नम्बर लेंगे और प्रदेश के सभी अभिभावको को इस शपथ पत्र पर संकल्प लेने के लिए तैयार रहने के लिए कहा है।

- जो शिक्षा क्षेत्र में निजी स्कूलों - कॉलेजो की लूट रोकेगा उसी को हमारा समर्थन मिलेगा।

- जो चिकित्सा के क्षेत्र में निजी अस्पतालों की लूट पर छूट को बंद करायेगा, उसी को हमारा वोट मिलेगा।  

- जो हमारी सुरक्षा और प्रदेश की न्याय व्यवस्था चाक चौबंद करेगा, वही हमारा प्रतिनिधित्व करेगा। 

*चुनावी समर में उतरे प्रत्याशी एवं उनके दलों से हमारी अपेक्षाएं* 👇

*शिक्षा* 

1. वर्तमान में यदि शिक्षा को निजी हाथों में देना मजबूरी है तो क्या अपने जिले के सभी प्राइवेट स्कूलों की कुल मासिक फ़ीस एक जैसी फिक्स कराने के लिये संघर्ष करेंगे? 

2. भविष्य में क्या आप "एक देश एक शिक्षा" एवं "सबको समान शिक्षा के अधिकार" के लिये प्रदेश व प्रत्येक विधानसभा में सी.बी.एस.ई बोर्ड से मान्यता प्राप्त सरकारी स्कूल स्थानीय आबादी के अनुपात में खोलने के लिए प्रयास का संकल्प लेंगे? 

3. क्या आप अपने क्षेत्र के कम से कम 10 सरकारी स्कूलों की दशा एवं दिशा सुधारने का संकल्प लेंगे? 

4. क्या आपअपनी विधान सभा में एक सैनिक प्रशिक्षण स्कूल एवं सत्ता में आने पर हर जिले में सैनिक स्कूल खोलने का प्रण लेंगें? 

*चिकित्सा* 

5. आपके विधानसभा एवं सभी जिलों के निजी चिकित्सा संस्थानों / डॉक्टरों के ओ पी डी परामर्श शुल्क की अधिकतम राशि तय हो। 

6. हर जिले की निजी जाँच लेबोरेट्री / टेस्टों एवं निजी अस्पतालों द्वारा दिये जाने वाली सेवाओं का अधिकतम शुल्क तय हो। 

7. आपके विधानसभा एवं हर जिले के निजी अस्पतालों द्वारा भर्ती करने पर कमरा एवं उपचार का शुल्क मुख्य द्वार पर / विभाग के द्वार पर प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाये। 

8. अपने कार्यकाल में अपनी विधानसभा में प्रत्येक वर्ष एक सरकारी अस्पताल के निर्माण का शुभारंभ, जिसमें स्थानीय आबादी के अनुपात में भर्ती / बेड की सुविधा हो। 

*सुरक्षा एवं न्याय व्यवस्था* 

9. जिले की पुलिस एवं सम्बंधित सुरक्षा विभागों व न्याय व्यवस्था को भ्र्ष्टाचार मुक्त एवं मानवता के प्रति अधिक संवेदनशील बनाने के लिये नीति निर्धारण में आपका क्या योगदान रहेगा? 

10. चुने जाने पर या सत्ता में पर क्या आप व आपकी पार्टी उपरोक्त नव बिंदुओं को क्रियान्वित करने की योजना एवं प्रगति हर माह सार्वजनिक किये जाने के लिये क्या आप वचनबद्ध हैं?