जीपीए ने दी जिलाधिकारी कार्यालय पर धरने की चेतावनी

गाजियाबाद। जीपीए ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुये चेतावनी दी है कि अगर 7 दिन के अंदर निःशुल्क एवम अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार ( आर .टी.ई ) के अंतर्गत चयनित बच्चों का एडमिशन स्कूलो में सुनिश्चित नही कराया जाता है तो 15 जनवरी  दिन शनिवार से जिलाधिकारी कार्यलय पर धरना दिया जाएगा।  गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के सचिव अनिल सिंह और विनय कक्कड़ ने बताया कि जिले के निजी स्कूलों द्वारा आर .टी. ई के अंतर्गत बच्चों को एडमिशन नही दिये जा रहे है। बच्चों के विवरण सहित जिलाधिकारी एवम राष्ट्रीय बाल अधिकार सरक्षंण आयोग को जीपीए द्वारा अनेको पत्र दिए जा चुके है।  एनसीपीसीआर ने जीपीए के पत्र का सज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी को बच्चों के एडमिशन सुनिश्चित कराने के लिये दो बार सख्त पत्र जारी किये जा चुके है लेकिन अभी तक बच्चों का एडमिशन स्कूलो में सुनिश्चित नही हो पाया है जीपीए से अभिभावक द्वारा मदद की अपील की गई है। जिसका सज्ञान लेते हुये जीपीए ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए चेतावनी दी है कि अगर एक हफ्ते के अंदर बच्चों का एडमिशन सुनिश्चित नही किया जाता है तो बच्चों को उनका शिक्षा का अधिकार दिलाने के लिए  15 जनवरी  दिन शनिवार को जीपीए बच्चों एवम उनके माता पिता के साथ जिलाधिकारी कार्यलय पर धरने पर बैठने के लिए विवश होगी । जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन ,एवम बेसिक शिक्षा अधिकारी की होगी इस मौके पर जगदीश बिष्ट , अनिल सिंह , कौशलेंद्र सिंह , विनय कक्कड़ , विवेक त्यागी आदि शामिल हुये।