लोनी ,जनवरी। राष्ट्रीय लोक दल के महासचिव त्रिलोक त्यागी ने रालोद सपा गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी मदन भैया के समर्थन में मीरपुर हिंदू गांव में डोर टू डोर प्रचार किया एवं एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहां की प्रदेश की जनता मौजूद सरकार से तंग हो गई है, इसलिए इस बार जनता ने सत्ता परिवर्तन का मूड बना लिया है, जिसके परिणाम स्वरूप यूपी में गठबंधन की सरकार बनने जा रही है सुलभता जी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्रीय खुशहाली खुशहाली और विकास के लिए हैंडपंप के निशान पर बटन दबाकर अपने लोकप्रिय प्रत्याशी मदन भैया को भारी मतों से विजय बनाएं।
इस अवसर पर मदन भैया ने कहा कि भाजपा अपने आप को हिंदुओं की हितेषी बताती है 1 साल तक जो किसान कृषि बिल के विरोध में बैठे थे क्या वह किसान हिंदू नहीं थे। भाजपा ने हमेशा धर्म व जाति की राजनीति की है, अब लोगों में जागरूकता आने लगी है। इसलिए विधायक व मंत्री भी पार्टी छोड़कर भाग रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हमने पहले भी क्षेत्र में काम किया था, आगे भी करेंगे जो कार्य इस सरकार के द्वारा उपेक्षित हैं, उनको फिर से शुरू किया जाएगा ।जनसभा में त्रिलोक त्यागी, मदन भैया का स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से मनोज चौधरी ऑडी त्यागी आकाश त्यागी धर्मवीर धन सिंह मूलचंद चरण सिंह त्यागी दीपक रविंद्र त्यागी बिल्लू त्यागी अमित त्यागी जॉनी त्यागी पिंटू त्यागी सड़क प्रधान कुलवीर त्यागी विकास त्यागी आयुष त्यागी आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।