ग्रीन फील्ड पैरेंट एसोसिएशन का हुआ गठन

गाज़ियाबाद। सैक्टर- 23 में ग्रीन फील्ड पेरेन्ट्स एसोसिएशन की प्रथम सामान्य सभा  के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री महिपाल सिंह रावत जी की अध्य्क्षता में मीटिंग हुई।  जिसमें संस्था के पंजीकरण के लिए सभी अभिभावकों एवम पदाधिकारीयो  के द्वारा किये गए प्रयासों तथा सहयोग के लिए सभी को धन्यवाद तथा बधाई दी गयी। संस्था के अध्य्क्ष महिपाल रावत ने सभी अभिभावकों को बधाई दी तथा कहा कि यह संस्था सभी अभिभावकों के लिए एक बहुत ही अच्छा माध्यम है जोकि विद्यालय प्रशासन तथा अभिभावकों के मध्य एक सेतु का कार्य करेगी। जिससे हम सभी मिलकर शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार तथा समाज के उस वर्ग को भी शिक्षा उपलब्ध करवा सकेंगे जो इससे वंचित है। संस्था का उद्देश्य स्कूल के अभिभवको के लिए न्याय की आवाज उठाना है संस्था सेक्टर 23 एवम गोविंदपुरम स्थित दोनों स्कूलो के अभिभाववको के हित मे कार्य करेगी संस्था की प्रथम सभा में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि यह संस्था अभिभावकों को आने वाली शिक्षा से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए सभी सम्भव प्रयास करेगी। संस्था के सचिव आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि यह संस्था हम सभी के संयुक्त प्रयासों का फल है और इसमें सभी अभिभावकों का योगदान अपेक्षित रहेगा जिससे ये यह संस्था अपने उद्देश्यों को प्राप्त करती रहे और निरंतर हमारे बच्चों की शिक्षा के स्तर में सुधार होता रहेगा। संस्था के उपसचिव सुधीर त्यागी  ने स्कूल के समस्त अभिभावको से संस्था के साथ जुड़ने की अपील की है  आज की सभा में आशीष श्रीवास्तव सचिव, श्री सुधीर त्यागी उपसचिव, श्री पुष्पेन्द्र सिंह उपाध्यक्ष, श्री सतेन्द्र सत्संगी जी, भुवन कांडपाल, दीपक तिवारी आदि अभिभावक उपस्थित रहें।