तबले को तो हथौड़ी मार कर सुर में किया जा सकता है, लेकिन सिद्धू जी को नहीं - हंस राज

जालंधर, साहिल कजला।  बाबा साहिब डॉ. भीम राव अंबेडकर साहिब की प्रतिमा की आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री चेहरे के उम्मीदवार भगवंत मान द्वारा की गई बेअदबी पर पंजाब के जाने-माने गायक तथा भाजपा के लोकसभा सांसद हंस राज हंस ने जालंधर में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान कड़ा कटाक्ष करते हुए कहा कि भगवंत मान को अपने किए की बाबा साहिब के चरणों में गिर कर माफ़ी मांगनी चाहिए। इसके साथ ही भगवंत मान को सारे एस.सी. समाज के लोगों से लिखित रूप में क्षमा-याचना करनी चाहिए और एस.सी. कमीशन व अन्य एस.सी. समाज से जुड़े सभी विभागों से माफ़ी मांगनी चाहिए। हंस राज ने कहा कि ऐसी हरकतों से राजनीतिक ताज नहीं मिलते।

हंस राज हंस ने भारत के संविधान के रचियता बाबा साहिब डॉ. भीम राव अंबेडकर को दलितों का मसीहा कहे जाने कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा कि डॉ. भीम राव अंबेडकर को ऐसा कह कर बहुत ना-इंसाफी की जाती है, क्यूंकि वो तो भारत के तक़दीर के रचियता हैं। उन्हें मेरी नजर में दलित कहना एक गाली के समान है। उन्होंने कहा कि जो सदियों से कुचले गए लोग थे उनमें पिछड़ा कोई नहीं बल्कि पिछाड़ा गया था। डॉ. साहिब ने जात-पात से ऊपर उठ कर वर्गों की बात की थी, उन्होंने कभी भी किसी विशेष जात की बात नहीं की, डॉ. साहिब ने कहा कि हर इंसान को बराबरी का हक होना चाहिए। उन्होंने उन लोगों की आवाज बुलंद की जिन्हें जबरन दबा कर जानवरों से भी बुरा बर्ताव किया जाता था। 

हंस राज ने कहा कि भारत में रिजर्व बैंक का कांसेप्ट भी बाबा साहिब की देन है, जिसकी बदौलत भारत को कभी वित्तीय जोखिमों से नहीं गुज़रना पड़ा। बाबा साहिब को अमेरिका व यू.के. के विश्वविद्यालयों द्वारा बाबा साहिब को बौद्धिकता में आइंस्टाइन से भी बेहतरीन घोषित किया गया है। उनकी प्रतिमा या बाबा साहिब से संबंधित कोई भी किसी भी तरह का विरोध करता है तो उससे सारे देश की जनता के हृदयों को ठेस पहुँचती है। 

हंस राज ने मुख्यमंत्री चन्नी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि चन्नी को ‘रेत फकने’ की क्या जरुरत थी, उनका इस मामले में नाम आना बहुत दुःख की बात है। चन्नी के पास भगवान् का दिया सब-कुछ है। हंस राज ने कहा कि पंजाब को चिट्टा और माफिया ने बर्बाद कर दिया है। सिद्धू पर बोलते हुए हंस राज ने कहा कि ‘तबले को तो हथौड़ी मार कर सुर में किया जा सकता है, लेकिन सिद्धू जी को नहीं।‘ मोदी ने पंजाब के बहुत कुछ किया है और वो पंजाब के लिए बहुत कुछ सोच रहे हैं। मोदी के काफिले को कांग्रेस द्वारा साजिश के तहत रोके जाने पर बोलते हुए हंस राज ने कहा कि चाँद पर थूकने वालों के अपने मुँह पर ही थूक गिरता है और कांग्रेस के साथ भी ऐसा ही हुआ है।

हंस राज ने देश के सभी बच्चों के लिए ‘वन नेशन वन एजुकेशन’ का नारा बुलंद किया। उन्होंने कहा कि ऐसा होने से सभी मामले हल हो जाएंगे। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा महासचिव राजेश बागा, प्रदेश प्रवक्ता अनिल सरीन, प्रदेश मीडिया सचिव जनार्दन शर्मा आदि भी उपस्थित थे।