राम किशन इंस्टीट्यूट के दो विद्यार्थियों को इंस्पायर अवार्ड मानक से सम्मानित किया

ग़ाज़ियाबाद।एंकर,प्रौद्योगिकी क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राम किशन इंस्टीट्यूट के  दो विद्यार्थियों को केंद्र सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने इंस्पायर अवार्ड मानक से सम्मानित किया गया है ।खास बात यह है कि कक्षा 10 का छात्र हर्षित शर्मा और कक्षा 9 की छात्रा नंदिनी अग्रवाल को इस अवार्ड के साथ-साथ दस दस हजार की नकद राशि भी दी गई है। आरकेआई के निदेशक डॉक्टर आलोक गर्ग ने आज यहां आयोजित एक समारोह में दोनों विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट देकर उनका मनोबल बढ़ाया और दूसरे छात्रों को भी इसी तरह प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। इसी क्रम में आरकेआई की प्रधानाचार्या डॉ मालती गर्ग ने कहा कि उनके विद्यालय के लिए बहुत ही गर्व का विषय है कि भारत सरकार ने उनके स्कूल के दो विद्यार्थियों को इस क्षेत्र में सम्मानित किया है। स्कूल की इस सफलता से जहां सभी शिक्षक गदगद हैं वही दोनों छात्रों के अभिभावक और परिजन भी फूले नहीं समा रहे हैं। इन दोनों छात्रों को प्राधोगिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए  उनकी  शिक्षिकाओ  आरती त्यागी व रुचि सिंह का विशेष योगदान रहा है ।उन्हें भी चौतरफा बधाइयां मिल रही हैं।