श्री हंस इंटर कॉलेज में 73 वां गणतंत्र दिवस बहुत धूमधाम से मनाया

 मुरादनगर।  गंग नहर स्थित श्री हंस इंटर कॉलेज मुरादनगर में 73 वां गणतंत्र दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का श्री गणेश विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ सुखपाल सिंह तोमर ने ध्वजारोहण कर किया। तत्पश्चात एनसीसी कैडेट हिमांशी, पलक, दिव्या व दीपांशु ने देशभक्ति गीतों पर सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत किए। तथा एनसीसी कैडेट समीर व दीपांशु ने पायलट के रूप में अपनी भूमिका निभाई।

 कार्यक्रम का मंच संचालन एनसीसी ऑफिसर डॉक्टर अमित कुमार ने किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ सुखपाल सिंह तोमर ने सभी को संबोधित किया तथा अपने संबोधन में देश पर अपनी जान न्योछावर करने वाले देशभक्तों जवानों व अमर शहीदों पर प्रकाश डालते हुए उन्हें नमन किया तथा बताया कि आज के दिन ही हमारा संविधान लागू हुआ था। अतः हमें देश के कानून के दायरे में रहते हुए अपने कर्तव्य का ईमानदारी से पालन करना चाहिए तथा समाज सेवा व राष्ट्र सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका अदा करनी चाहिए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ सुखपाल सिंह तोमर, विनोद कुमार शर्मा, डॉक्टर अमित कुमार, रविंद्र कुमार, राजकुमार, अखिलेश, संजीव कुमार, सुनील कुमार, तेज प्रताप सिंह, रोबिन, पुलकित, सौदान सिंह,राम कुमार, सुनील कुमार, प्रमोद कुमार, सुमित, ताज मोहम्मद, योगेश राघव, अशफाक, शिव कुमार, सचिन, कल्पना आनंद, हेमलता, डॉक्टर पारुल अग्रवाल, रीना चौधरी, उषा शर्मा, नीलम शर्मा, कुसुम वरनवाल, जयंती, शिखा चौधरी, सोनम सिंह, दिनेश बाबू, राजेश, दयाचंद, राजवीर, शोभा आदि अध्यापक गण व कर्मचारी गण उपस्थित थे।