गाजियाबाद से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए बडा संदेश दे गए योगी आदित्यनाथ

 गाजियाबाद रोड शो करने शनिवार को गाजियाबाद पहुंचे सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो मिनट के भाषण में गाजियाबाद समेत पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश को मजबूत कर गए। साथ ही रोड शो के माध्यम से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए बडा संदेश भी दे गए। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म तिथि पर उन्हीं के अंदाज में भाषण देते हुए जहां योगी ने लोगों के मिजाज को पढ़ने का प्रयास किया वहीं विपक्षियों को कड़ा संदेश भी दिया। रोड शो में जनता जनार्दन से सीधे जुड़ने के साथ बीच-बीच में मुस्कराहट बिखेरकर लोगों का मन जीतने का भी प्रयास किया। जनता भी फूल बरसाते हुए जहां उनका अभिनंदन करने को रोड पर पलक पावड़े बिछाये खड़ी रही वहीं पर बैंड की धुन और योगी के गीतों पर झूमती रही। कारोबारी काम छोडकर तो महिलाएं रसोई छोड़कर रोड शो में शामिल हुईं। नुक्कड़ सभा से लेकर पूरे रोड शो की कमान संभाल रहे भाजपा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मोहित बेनीवाल के साथ अन्य नेताओं को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 136 विधानसभा सीटों को जीतने का मंत्र भी फूंक गए। जन विश्वास यात्रा में मुख्यमंत्री के साथ ही अन्य नेताओं के चेहरों पर जनता का विश्वास जीतने की झलक देखने को मिली। इस पूरे रोड शो को सफल बनाने के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तमाम भाजपा नेता दिन भर तैयारियों में जुटे रहे।

कालकागढ़ी चौक पर हुई नुक्कड़ सभा ने वर्ष 1995 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा मेयर उम्मीदवार दिनेश चंद गर्ग के समर्थन में की गई जनसभा की याद दिला दी। दरअसल अटल बिहारी शाम को और कारोबारियों के बीच सीधे पहुंचकर ही नुक्कड़ सभा करने में विश्वास रखते थे। पांच साल बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पहली बार कारोबारियों के बीच अंबेडकर रोड स्थित कालकागढ़ी चौक पर नुक्कड़ सभा करके लोगों का दिल जीतने का काम किया है।