डॉक्टर अमित कुमार ने सुकरमपाल सिंह जी की स्मृति में चंदन का पेड़ लगाया

 गाज़ियाबाद। मोदीनगर के निकट शेरपुर गांव निवासी एनसीसी ऑफिसर डॉक्टर अमित कुमार ने अपने चाचा जी स्वर्गीय सुकरमपाल सिंह की स्मृति में चंदन का पेड़ लगाया । चंदन के पेड़ लगाने में रच०श्री सुकरमपाल सिंह के सुपुत्र केशव चौधरी व बड़े भाई चौ० सहनसरपल सिंह का भरपूर सहयोग रहा। डॉक्टर अमित कुमार ने बताया कि चंदन के पेड़ को कर्नाटक से मंगाया गया। जिसमें हमारी बुआ जी राजबाला व फूपा जी डॉक्टर बी० प्रकाश का महत्वपूर्ण सहयोग। रहा चंदन का पेड़ लगाकर परिवार के सदस्यों ने स्व० सुकरमपाल सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की व इनके व्यक्तित्व व कृतित्व को ध्यान में रखकर ही चंदन का पेड़ लगाया गया।

 जिससे की इनके गुणों को चंदन के गुणों के रूप में जीवन भर याद किया जा सके व समाज के लोगों को एक संदेश दिया की अपनों की याद में एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिये जिससे हमारा वातावरण स्वच्छ व सुंदर रहेगा। तथा गांव के लोगों में वृक्षारोपण के प्रति जागरूकता उत्पन्न होगी व लोग अपने घर व  आसपास फूलों व फलदार वृक्ष लगाकर अपने वातावरण को हरा-भरा बना कर समाज में एक अच्छा उदाहरण प्रस्तुत कर सकेंगे। इस अवसर पर चौ० सहनसरपाल सिंह, चौ० सतीश पाल सिंह, अनुज कुमार, डॉक्टर अमित कुमार, शेखर, केशव, जयंत, अवी, अर्णव आदि परिवार के लोग उपस्थित रहे।