संत कबीर नगर। नेहरू युवा केंद्र संत कबीर नगर के तत्वधान में जिला युवा अधिकारी श्री रीना केसरिया के निर्देशानुसार ब्लॉक साथा से राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक शोभनाथ और सुमन के युवा मंडलों के द्वारा 4 नवम्बर को ग्राम पंचायत (सौरहा में) " सतर्कता एवं जागरुकता सप्ताह अभियान" प्रोग्राम के अंतर्गत शपथ ग्रहण कराया गया और भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों को जागरूक भी किया गया। जिसमें लोगों को बताया गया (ना रिश्वत लेंगे और ना रिश्वत देंगे, ना भ्रष्टाचार करेंगे और ना भ्रष्टाचार होने देंगे )। जिसमें सभी हमारे युवा मंडल साथी जिनका नाम शोभनाथ, देवेंद्र कुमार, सुमन कुमारी, राधिका कुमारी, पूजा कुमारी, सिंधु कुमारी, आरिफ अहमद, काजल कुमारी, बंदना कुमारी, निलेश कुमार, बहादुर गौड, अमन गौड़, लव कुश कुमार, अमित कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
" सतर्कता एवं जागरुकता सप्ताह अभियान" के अंतर्गत शपथ ग्रहण कराया