संत कबीर नगर। नेहरू युवा केंद्र, ब्लॉक खलीलाबाद संत कबीर नगर के जिला युवा अधिकारी सुश्री रीना केसरिया महोदया के निर्देशानुसार राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक शिवचन्द के द्वारा ग्राम पंचायत बेलपोखरी के एन आर पब्लिक स्कूल में कैच द रैन के बारे में जागरूक किया गया और नालेज कम्पटीशन भी कराया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्री धीरज जी और सियाराम जी और अरविन्द यादव जी के मुखारविंद से वाटर मिशन के बारे में बताया गया। जिसमें कु साधना यादव कु ममता पाण्डेय कु विद्यावती कु अंजली आर्यन हर्षवर्धन सूरज नितेश लवकुश दिपक र्पिया स्नेहा सुहानी अंन्शू और युवा मंडल श्याम चन्द का सहयोग मिला और वहां लोगों की उपस्थित मे कार्यक्रम कराया गया।
नेहरू युवा केंद्र द्वारा कैच द रैन के बारे में जागरूक किया