गाज़ियाबाद। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तत्वावधान में कानून आपके द्वार पर जागरूक करने के उद्देश्य को लेकर ए,डी,जे,श्री कमल सिंह जी व अन्य अधिवक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये।
राजकीय कन्या इन्टर कोलेज कलछीना की प्रधानाचार्या जी की अध्यक्षता में छात्राओं ,अभिभावकों व गणमान्य लोगों की गरिमामयी ने जाना कि गलत है तो विरोध करना है।कानून आपके साथ है बस आपको कदम बढ़ाना है। अपराध स्वयं पाताल लोक में चला जाता है।