चौकी इंचार्ज व्रिज विहार के सहयोग से मोबाईल हुआ बरामद

गाजियाबाद। थाना लिंक रोड़ निवासी भानू प्रताप उम्र 25 वर्ष का स्मार्ट मोबाईल फोन कुछ समर पहले राह चलते शरारती तत्वों द्वारा बाईक से मोबाईल छीनकर फरार हो गए थे ।  जिसके बाद भानू प्रताप जो कि नमो गंगे ट्रस्ट के चेरमैन का ड्राईवर है तत्काल इसकी सूचना व्रिज विहार चौकी पर दी गयी थी। 

इस पूरे मामले पर भानू का कहना है कि मैने सपने में भी नहीं सोचा था कि मेरा मोबाईल कभी मिलेगा  लेकिन सर के कहने पर कि इसका गलत प्रयोग न हो इसलिए इसकी पूरी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गयी थी और जब पुलिस टीम के द्वारा संपर्क नहीं हो सका तो हमारे घर के पते पर आकर पुलिस टीम के द्वारा मोबाईल गुमशुदगी के बारे में पुछने पर उनको सभी डिटेल दी गयी और उसके बाद जब व्रिज विहार पुलिस चौकी के इंचार्ज नरेंद्र कुमार द्वारा मोबाईल मिला तो मुझे पहले तो यकीन ही नहीं हो रहा था कि मेरा मोबाईल मिल गया। इस पूरी घटना ने पुलिस प्रशासन के प्रति मेरी जो सोच थी वह पूरी तरह से बदल गई है और इस सहयोग के लिए सभी को बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ। 

इस पूरे मामले पर चौकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार का कहना है कि भानू प्रताप के जैसे बहुत से ऐसे लोग हैं जो कि पुलिस के प्रति निगेटिव इमेज सोच रखते हैं उन सभी से मै निवेदन करता हूँ कि हम भी आपके बीच के ही हैं और आप सभी के सुरक्षा शांति के लिए  दिन रात कार्य कर रहे हैं, हमें तो अपने अधिकारियों के द्वारा लगातार जन सामान्य के साथ बेहतर संबंध स्थापित करने व उनके सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहने की बात बतायी जाती रही है। मै आप सभी लोगों से एक अपील करना चाहूंगा कि अपराधिक घटनाए कम हो इसके लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करें, जिससे हम समाज में सुख शांति भाईचारा स्थापित करने में सहयोग कर सके।