जीपीए ने देश के कैन्द्रीय शिक्षा मंत्री के नाम जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन

गाज़ियाबाद। जीपीए द्वारा आज देश के कैन्द्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान के नाम प्रत्येक सरकारी एवं निजी स्कूलों में पुस्तकालय की अनिवार्यता के लिये जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।  जिसके माध्यम से बताया गया कि देश मे प्रत्येक वर्ष किताबो की छपाई के लिए लाखों पेड़ो को काटना पड़ता है, जिसके कारण पर्यावरण एवम प्रकृति पर विपरीत असर पड़ रहा है।  साथ ही देश के निजी स्कूल संचालको द्वारा भारी मुनाफा कमाने के लिये प्रत्येक वर्ष पाठ्यक्रम में मामूली बदलाव कर देश के अभिभावको को महंगे दामो पर किताब -कॉपी खरीदने के लिये मजबूर किया जाता है।   जिसको सरकार द्वारा शिक्षा नीति में बदलाव कर प्रत्येक स्कूल में पुस्तकालय की अनिवार्यता कर काफी हद तक संतुलित किया जा सकता है।  जीपीए ने देश के कैन्द्रीय शिक्षा मंत्री से निवेदन किया की देश के समस्त सरकारी एवम गैर सरकारी (निजी स्कूलों ) में पुस्तकालय की अनिवार्यता को सुनिश्चित किया जाए साथ ही सभी राज्यो में निजी स्कूलों को मान्यता के लिये जरूरी एनओसी की शर्तो में  पुस्तकालय का होना अनिवार्य किया जाए।  जिससे कि देश मे प्रत्येक वर्ष लाखो पेड़ो को कटने से बचा कर पर्यावरण को सुरक्षित किया जा सके साथ ही देश के प्रत्येक सरकारी एवम निजी स्कूलों से पास होने वाले सभी कक्षाओं के छात्र / छत्राओ की पुस्तके लाइब्रेरी मे सग्रह कर अगली कक्षा में आने वाले छात्र / छत्राओ को निःशुल्क पुस्तक वितरण कर अभिभावको को आर्थिक राहत प्रदान की जा सके।  जीपीए की अध्यक्ष  सीमा त्यागी ने उम्मीद जताई है कि लाखो पेड़ो के कटान से पर्यावरण की सुरक्षा और देश के करोड़ों अभिभावको के हितों को ध्यान में रखते हुये शिक्षा मंत्रालय सभी राज्यो के मुख्यमंत्री एवम शिक्षामंत्री से विचार विमर्श कर देश के सभी सरकारी एवम गैरसरकारी स्कूलो में पुस्तकालय होने की अनिवार्यता सुनिश्चित करेगा।