राष्ट्रीय एकता दिवस पर सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के स्टेचू पर माल्यार्पण करके नमन किया

 गाज़ियाबाद। राष्ट्रीय एकता दिवस पर आज वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ भा ज पा महानगर के पदाधिकारियों ने भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर मोहन नगर मैं उनके स्टेचू पर राष्ट्रीय एकता के कुशल शिल्पकार को माल्यार्पण करके सादर नमन किया। महानगर वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ के संयोजक डॉक्टर ओपी अग्रवाल ने बताया की बिना रक्तपात लड़ाई झगड़े के छोटे-छोटे रियासतों को एक करके उन्होंने अखंड भारत का निर्माण किया। सरदार वल्लभ भाई पटेल जी लोह परुष के नाम से जाने जाते हैं।आज सारे देश में उनकी जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जा रही है। हम सभी को संगठित रहकर देश भावना से ओतप्रोत रहकर मिल जुल कर रहना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ के सह संयोजक महानगर श्री अशोक भारतीय शहर मंडल संयोजक राकेश गुप्ता वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ श्री प्यारे लाल शर्मा ,गांधी नगर मंडल के संयोजक डॉ ज्ञानेंद्र सिंह आदि बहुत सारे वरिष्ठ नागरिक व कार्यकर्ता मौजूद थे । वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ के श्री प्यारे लाल शर्मा जी ने सभी को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई।