रिलायबल इन्स्टीट्यूट आँफ मैनेजमेंट एण्ड टैक्नालोजी में गॉंधी जयंती का आयोजन

गाज़ियाबाद। रिलायबल इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टैक्नालोजी एनएच 58, राजनगर एक्सटेंशन, मोरटा, गाजियाबाद में दिनांक 02 अक्टूबर 2021 को गॉंधी जयंती सोशल डिस्टेसिग के साथ मनाई गयी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रिलायबल संस्थान के प्रबन्ध समिति के चेयरमैन-श्री सुरेश चन्द्र गोयल थे एंव रिलायबल इन्स्टीट्यूट के अध्यक्ष- सी0ए0 जितेन्द्र गोयल, रिलायबल सोसाईटी अध्यक्ष- सी0ए0 श्री अनुज गोयल, निदेशिका-श्रीमती पूनम गोयल, संस्थान के सभी संकायों के विभागाध्यक्ष, फैकल्टी मैम्बर्स, प्रशासनिक कर्मी व विद्यार्थी इस समारोह में मौजूद रहे।   

          

इस अवसर पर रिलायबल सोसाईटी के अध्यक्ष- सी ए श्री अनुज गोयल ने कहा कि राष्ट्रपिता श्री महात्मा गॉधी जी आदर्श का स्त्रोत है उनको राष्ट्र हर पग पग पर याद करता है उनके सत्य और अहिंसा का पूरा विश्व अनुयायी है। उनके जन्म दिवस पर उनके  प्रति सच्ची श्रद्धाजलि यह होगी कि हम उनके बताये सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलने का प्रण ले। उन्होने बताया कि आज पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी का भी जन्म दिवस है जो कि द्वितीय प्रधानमंत्री के रूप मे भारत के प्रधानमंत्री बने ।  

रिलायबल इन्स्टीट्यूट की निदेशिका-श्रीमती पूनम गोयल ने कहा कि गांॅधी जी अपने व्यक्तित्व के कारण जाने जाते थे उनके कथनी और करनी दोनो एक जैसे थे तभी जन समाज उनके बताये रास्ते पर चलने के लिए तत्पर रहता है। संस्थान के निदेशिका श्रीमती पूनम गोयल ने बताया कि गॉधी जी का सपना स्वच्छ भारत मिशन था उन्होने इस तरीके के कई आन्दोलन भी चलाये, उन्होने आजादी की लडाई के लिए भी तरह तरह के आन्दोलनो में हिस्सा लिया। मीडिया प्रभारी डा0 कुश कुमार ने बताया कि रिलायबल परिवार हमेशा से गॉधी जी के बताये हुए रास्ते पर चलने का प्रयत्न करता है।