रिलायबल इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टैक्नालोजी में मटकी व डाडिया प्रतियोगिता आयोजित

 गाज़ियाबाद। रिलायबल इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टैक्नालोजी एनएच 58, राजनगर एक्सटेंशन, मोरटा, गाजियाबाद में मटकी व डाडिया प्रतियोगिता आयोजित की गई जिससे बी०बी०ए० व बी०कॉम के छात्र-छात्राओ ने बड-चड कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर निर्णायक मन्डल में संस्थान की निदेशिका श्रीमती पूनम गोयल बी०एड० विभाग के प्रार्चाय डा० उमेश अग्रवाल थे। उन्होने प्रतियोगिता में शामिल सभी छात्र छात्राओ को प्रमाण पत्र भी दिये। मटकी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र व छात्राओं में प्रथम स्थान अकांशा बी०बी०ए० तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर कु0 सलोनी व कीर्ति बी०कॉम द्वितीय वर्ष व तृतीय स्थान पर कु0 स्नेहा बी०कॉम द्वितीय वर्ष व डाडिया प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र व छात्राओं में प्रथम स्थान कीर्ति बी०कॉम द्वितीय वर्ष, द्वितीय सथान पर कु0 अंजली एवं ईशा, विक्रांत व धुव बी०कॉम द्वितीय वर्ष व तृतीय स्थान पर कु0 सलोनी बी०कॉम द्वितीय वर्ष रहे। 

इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्र छात्राओं में छुपी प्रतिभा को उजागर करना था। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष सीए० जितेन्द्र गोयल, रिलायबल सोसाइटी के अध्यक्ष सीए० अनुज गोयल व संस्थान की निदेशिका श्रीमती पूनम गोयल व सभी विभाग के विभागाध्यक्ष, फैकल्टी मैम्बर्स, प्रशासनिक कर्मी व विद्यार्थी इस समारोह में मौजूद रहे। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष सीए० जितेन्द्र गोयल ने कहा कि इस समय मॉ दुर्गा सभी के घरो में किसी ना किसी रूप में व्रजमान हैं उन्होने मॉ दुर्गा के सभी नौ रूपो का विस्तार से वर्णन किया एवं मॉ का आर्शीवाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर रिलायबल सोसाइटी के अध्यक्ष सीए० अनुज गोयल ने कहा की आज की प्रतियोगता में सभी विद्यार्थीयो ने अपनी प्रतिभा का बहुत खूबसूरत तरीके से प्रस्तुत किया उन्होने सभी भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। संस्थान की निदेशिका श्रीमती पूनम गोयल ने सभी छात्र-छात्राओ के उज्जवल भविष्य की कामना की व सभी को राम नवमी व दशहरे की शुभकामनाएॅ आर्पित की।