कैलाश विजयवर्गीय का नवाब मलिक पर निशाना, बोले- दाऊद इब्राहिम का महाराष्ट्र के मंत्रियों पर प्रभाव

 इंदौर। आर्यन खान से जुड़े क्रूज शिप ड्रग्स पार्टी मामले की जांच का नेतृत्व कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े के खिलाफ कई आरोप लगाए जा रहे हैं। इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मंगलवार को महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मंत्रियों पर अंडरवर्ल्ड डान दाऊद इब्राहिम का प्रभाव है। महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने मामले की गलत जांच को लेकर बार-बार समीर वानखेड़े पर कई व्यक्तिगत आरोप लगाए है। विजयवर्गीय ने कहा कि एनसीपी के नवाब मलिक द्वारा एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े के खिलाफ आरोप दिखाता है कि केंद्र सरकार का कोई भी ईमानदार अधिकारी महाराष्ट्र में काम नहीं कर सकता है। दाऊद (इब्राहिम) हमारे देश में नहीं है, लेकिन उसका प्रभाव महाराष्ट्र सरकार के मंत्रियों पर है।