गाजियाबाद। महानगर के राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव में कार्यरत एक दरबारी राजमिस्त्री ने ईमानदारी की मिसाल कायम की है। कर्मचारी को एन्क्लेव परिसर में एक पर्स बरामद हुआ था। जो उसने आरडब्ल्यूए के कार्यालय में जमा करा दिया। पर्स के अंदर लगभग साढ़े आठ हजार रुपए रखे हुए थे। आरडब्ल्यूए के कार्यालय द्वारा सम्पर्क करने पर पर्स ब्लॉक M 2/513 की निवासी दिव्य शर्मा का निकला। जो आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह राजपूत ने उन्हें लौटा दिया। दरबारी राजमिस्त्री की ईमानदारी की पूरी सोसायटी में प्रशंसा हो रही है। वहीं पर्स वापस मिलने पर दिव्या शर्मा ने कर्मचारी का आभार जताया है। वहीं सुरेन्द्र सिंह राजपूत ने कर्मचारी की ईमानदारी से प्रभावित होकर उसे सम्मानित करने की बात भी कही है।
गुलमोहर में कार्यरत ईमादार कर्मचारी ने लौटाया पर्स