गाजियाबाद। आईआईए गाजियाबाद चैप्टर द्वारा 27वीं मंथन बैठक का आयोजन होटल मेला प्लाजा के प्रांगण में किया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री महेन्द्र सिंह तंवर, आईएएस, नगर आयुक्त, नगर निगम गाजियाबाद उपस्थित रहे। बैठक का प्रारम्भ सचिव, श्री राकेश अनेजा के स्वागत उदबोधन के साथ किया गया, जिसके उपरान्त एक दूसरे ने अपने परिचय दिया। मुख्य अतिथि का स्वागत राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्री नीरज सिंघल ने पौधा देकर किया। चेयरमैन, श्री मनोज कुमार ने गाजियाबाद की एमएसएमई इकाईयों की रख-रखाव से सम्बन्धित समस्याओं को नगरायुक्त के समक्ष प्रस्तुत किया, जिसमें नगरायुक्त ने आश्वस्त किया है कि वे उक्त समस्याओं का प्राथमिकता पर निराकरण करेगें। अपने उदबोधन में नगरायुक्त ने कहा कि कृषि के उपरान्त एमएसएमई सैक्टर का जीडीपी में महत्वपूर्ण योगदान है तथा मेरी पहल भी है कि गाजियाबाद के औद्योगिक क्षेत्रों को प्रदूषण मुक्त एवं हरा-भरा तथा अवस्थापना सुविधाओं से युक्त हो, जिसमें आप सभी का सहयोग भी अपेक्षित है। उन्होने यह भी अवगत कराया कि 15 नवम्बर तक जनपद की सभी सड़कों को गडढ़ा मुक्त कर दिया जायेगा। इसी प्रकार पूर्व स्ट्रीट लाइटों के स्थान पर नई स्ट्रीट लाइटें स्थापित कराई जायेगीं। उन्होने अवगत कराया कि जिस क्षेत्र से जो रिवन्यु प्राप्त होगा, उसका 60 प्रतिशत उसी क्षेत्र में लगाया जायेगा, जिस पर नगर निगम द्वारा पहल की जा रही है। उन्होने अवगत कराया कि नगर निगम द्वारा देश में प्रथम अप्रैल में 150 करोड़ रुपये का बान्ड जारी किया। जिसे ग्रीन बान्ड नाम दिया गया है। इसकी वजह बान्ड से जुटाई गई धनराशि का ज्यादातर हिस्सा साहिबाबाद साइट-4 इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित फैक्ट्रियों में भूजल दोहन पर रोक लगाने और वहां पर एसटीपी को शोधित पानी मुहैया कराने की व्यवस्था करवाना है। इससे पर्यावरण संरक्षण होगा और पानी की किल्लत से फैक्ट्रियां शहर से बाहर नहीं जा सकेंगी। इसके अलावा उन्होने अवगत कराया कि प्लास्टि वेस्ट के माध्यम से नगर निगम विभिन्न प्रकार के उत्पाद बना रहा है, जो शहर में प्रदर्शित हो रहे है। उन्होने औद्योगिक इकाईयों से निकलने वाली प्लास्टिक वेस्ट को नगर निगम को दिए जाने हेतु आहृवान किया। इसके अलावा उन्होने अपने औद्योगिक क्षेत्र के मुख्य मार्ग के सौन्दर्यकरण हेतु एडोप्ट किए जाने हेतु कहा, जिसमें नगर निगम सहयोग करेगा। आईआईए की ओर से उपस्थित प्रतिनिधियों ने नगरायुक्त की पहल का स्वागत किया तथा नगर निगम के साथ सहयोग हेतु अवगत कराया। उक्त के उपरान्त विभिन्न उद्यमियों द्वारा नगरायुक्त के साथ प्रश्नोत्तर किए गये। इसके उपरान्त माई मनी मंत्रा से उपस्थित श्री मधुकर द्वारा अपनी प्रस्तुती के माध्यम से एमएसएमई को वित्तीय सहायता के बारे में जागरूक किया। श्री प्रदीप गुप्ता, राष्ट्रीय सचिव द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव दिया गया तथा राष्ट्रगान के साथ बैठक का समापन किया गया।
आईआईए गाजियाबाद चैप्टर की 27वीं मंथन बैठक नगर आयुक्त के साथ सम्पन्न
बैठक के इस अवसर पर आईआईए की ओर से श्री नीरज सिंघल (राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष), श्री जेपी कौशिक (सीईसी सदस्य), श्री प्रदीप गुप्ता (राष्ट्रीय सचिव), श्री मनोज कुमार (चेयरमैन), श्री राकेश अनेजा (सचिव), श्री संजय गर्ग (कोषाध्यक्ष), श्री साकेत अग्रवाल (को-चेयरमैन, आईए एण्ड इम्पोर्ट एवं एक्सपोर्ट सब्जेक्ट कमेटी), श्री अमित नागलिया (को-चेयरमैन, भूजल एवं एंवायरमेंट सब्जेक्ट कमेटी), श्री अनिल कपूर (को-चेयरमैन, ऊर्जा एवं पावर सब्जेक्ट कमेटी), श्री संजय बंसल व श्री यश जुनेजा (उपाध्यक्ष), श्री संदीप कुमार गुप्ता, श्री अमरिक सिंह व श्री अरूण गुप्ता (सं0 सचिव) के अलावा विभिन्न उद्यमी सदस्य श्री प्रवीण खरबन्दा, श्री वी.के. सिंघल, श्री हर्ष अग्रवाल, श्री मनीष मदान, श्री अजय पटेल, श्री नितिन गुप्ता, श्री कुलदीप अत्री, श्री विपिन सिंघल, श्री अतुल बाटला, श्री रजत अग्रवाल, श्री संदीप कुमार, श्री अमरिष गोयल, श्री अमित गोयल, श्री क्षितिज नागलिया, श्री सुमित नागलिया इत्यादि उपस्थित रहे।