गाजियाबाद। थापर प्लाजा, पंचवटी कॉलोनी, भाटिया मोड़ जिले का पहला आधार सेवा सेंटर खोला गया है। इस सेंटर में गाजियाबाद के अलावा देश में कहीं भी रहने वाला व्यक्ति आधार बनवा सकता है। आधार सेवा केन्द्र एक दिन में 1000 लोगों के आधार कार्ड संबंधी काम करने की क्षमता है। मौजूदा समय रोजाना करीब 500 लोगों के आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं। लोगों को आधार बनवाने के लिए लाइन लगाने की जरूरत नहीं होगी। लोग टोकन लेकर सीधा केन्द्र के अंदर जा सकते हैं और वहां पर लगे डिसप्ले में अपना नंबर देखकर काउंटर पर जाकर औपचारिकताएं पूरी कर आधार बनवा सकते हैं। केन्द्र सुबह नौ बजे से लेकर साढ़े पांच बजे तक खुलता है। आधार संबंधी काम में औसतन प्रति व्यक्ति करीब 20 मिनट लगते हैं।
जिले का पहला आधार सेवा केन्द्र खोला, 1000 लोगों के आधार कार्ड संबंधी काम करने की क्षमता है