निजी स्कूलो की मनमानी पर रोक के लिए अभिभावको के साथ जीपीए की मीटिंग

 गाजियाबाद। निजी स्कूलो की मनमानी पर रोक एवं शिक्षा के विभिन्न मुद्दों को लेकर अभिभावको के साथ जीपीए ने  की मीटिंग। ग़ाज़ियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने प्रदेश के  निजी स्कूलो द्वारा कोरोना काल मे ली जा रही पूरी फीस , ऑन लाइन क्लास का विकल्प बंद करने , एवम शिक्षा से संबंधित विभिन्न मुद्दों को लेकर अभिभावको के साथ मीटिंग आयोजित की, जिसमे अभिभावको ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया फीस के मुद्दे पर शासन , प्रशासन , और शिक्षा अधिकारियों की उदासीनता और निजी स्कूलों को सरकार की ओर से दिए जा रहे सरक्षण पर लंबी चर्चा हुई। जिसमे सभी ने एक सुर में मुहिम में तेजी लाने के लिए सहमति दी जीपीए की अध्य्क्ष सीमा त्यागी ने बताया कि निजी स्कूलों द्वारा अभिभवको के साथ किये जा रहे शोषण और सरकार की लगातार चुप्पी से देश - प्रदेश के अभिभावको में रोष है। जीपीए एक सजग प्रहरी के रूप में कार्य कर सरकार को जगान एवम शिक्षा के मुद्दे को हर घर तक पहुचाने के लिए जी जान से जुटी है जो आने वाले समय मे जन आंदोलन का रूप लेगा जिससे सरकार को सस्ती एवं सुलभ शिक्षा के मुद्दे के समाधान के लिए विवश होना पड़ेगा। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन से जुड़ा प्रत्येक अभिभावक सिपाही देश के प्रत्येक बच्चे कों सस्ती एवं सुलभ शिक्षा के सपने को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है आज की चर्चा में आशीष श्रीवास्तव ,धर्मेंद्र कुमार सिंह ,परवेज़ शहीदी भुवन चंद्र कांडपाल ,महीपाल सिंह रावत , मनीष कुमार शर्मा , मुनेंद्र उपाध्धाय , सुधीर त्यागी , जियालाल कुलदीप त्यागी , पुष्पेन्द्र सिंह चौहान दमयंती तिवारी ,उषा तिवारी ,जय कुमार शुक्ला ,प्रमोद पंवार बसंते , बेसल विजय चौबे , कौशल ठाकुर , विवेक त्यागी आदि मौजूद रहे ।