देश का पहला एलईईडी मान्यता प्राप्त एडिडास स्टोर

नई दिल्ली। स्पोर्ट्सवियर के दिग्गज ब्राण्ड एडिडास ने भारत में अपना पहला फ्लैगशिप स्टोर खोला है। राजधानी के केंद्र कनॉट प्लेस में खुला ‘द होम ऑफ पॉसिबिलिटीज‘ स्टोर में कई डिजिटल टचपॉइंट, सस्टेनेबिलिटी जोन का तालमेल है और इसमें ग्राहकों की खुदरा खरीदारी का आने वाला कल नजर आता है।

स्टोर 4 मंजिलों का है और 5900 वर्ग फुट में फैला है। स्टोर में ब्रांड के कांसेप्ट ‘ओन द गेम‘ की रणनीति को सकार किया गया है जिसके 3 बुनियादी पहलू हैं - अनुभव, स्थिरता और विश्वसनीयता।

सीपी में एडिडास का फ्लैगशिप स्टोर ग्राहकों को इनोवेटिव तकनीक का अनुभव देता है। इसमें 32 डिजिटल टच पॉइंट हैं जो स्वच्छ ऊर्जा से संचालित हैं। स्टोर में अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग कर ग्राहकों को खरीदारी का बेहतर डिजिटल अनुभव देने के लिए इमर्सिव स्क्रीन, डिजिटल प्लिंथ और सीलिंग स्क्रीन लगाए गए हैं।

स्टोर के फ्लोर पर अपसाइक्लि कार्बन टाइल्स लगी हंै जो पर्यावरण के प्रदूषण से कार्बन हासिल कर बनाई जाती हैं। यह देश का पहला एलईईडी मान्यता प्राप्त एडिडास स्टोर है।

सस्टेनेबलिटी को लेकर एडिडास का दीर्घकालिक दृष्टिकोण रहा है और यह उसके लिए प्रतिबद्ध भी है जिसका प्रमाण फ्लैगशिप स्टोर में एक खास ‘सस्टेनेबिलिटी जोन‘ बनाया जाना है। इस जोन में एंड प्लास्टिक वेस्ट का लोगो लगा है और अंदर एडिडास का सबसे अच्छा सस्टेनेबल कलेक्शन पेश किया गया है।

एडिडास ने महिलाओं पर हमेशा खास ध्यान दिया है और अधिक से अधिक लोगों के लिए स्थान बनाने के लक्ष्य से फ्लैगशिप स्टोर को इस तरह से संवारा गया है कि प्रोडक्ट और खरीदारी के बेहतरीन अनुभव के  लिए लोग आएं और एडिडास खेल और फिटनेस के इस सफर में उनका सहायोगी बने।

नया फ्लैगशिप स्टोर खुलने के अवसर पर श्री सुनील गुप्ता, सीनियर डायरेक्टर, ब्रांड एडिडास, इंडिया ने कहा, “भारत का हमारा पहला फ्लैगशिप स्टोर देश की राजधानी के केंद्र सीपी में खोल कर हम बहुत उत्साहित हैं। हमारे ब्रांड का बेहतरीन ‘द होम ऑफ पॉसिबिलिटीज‘ स्टोर बेमिसाल है। यह एक जगह विश्वस्तरीय खरीदारी का अनुभव देता है। हम इनोवेशन, सृजन और डिजाइन के माध्यम से खरीदारी के वास्तविक (भौतिक) अनुभव की नई कल्पना साकार कर रहे हैं ताकि ग्राहकों को खरीदारी का बेजोड़ अनुभव मिले। स्टोर में कलाकृति के माध्यम से स्थानीय फ्लेवर और एलिमेंट दिए गए हैं। खास जोन में हमारे देश के एथलीटों की झलकियां हैं और कस्टमाइजेशन जोन में अद्भुत लोकल प्रिंट हैं।’’

स्टोर में भारतीय विशिष्टता के प्रदर्शन के साथ एक खास सेक्शन कस्टमाइजेशन, पर्सनलाइजेशन और लोकलाइजेशन का है। इसके दिल्ली प्रिंट शॉप में चर्चित डिजिटल डीआईवाई का अनुभव मिलेगा जहां ग्राहक तत्काल अपनी टीज़ को कस्टमाइज और पर्सनलाइज कर सकते हैं। दिल्ली और भारत के कुछ खास एलिमेंट के साथ कलाकारों के सहयोग इस स्टोर को इस तरह डिजाइन किया गया है कि ग्लोबल$ लोकल का सुंदर तालमेल हो।

स्टोर में एक खास ‘आउटडोर‘ कलेक्शन जोन स्काइलाईट सीलिंग के साथ है। यह हाइकिंग और ट्रेल रनिंग एडवेंचरर्स के लिए है। इसके अंदर ‘कलेक्शन’ कांसेप्ट पर एक खास ओरिजिनल्स सेक्शन है। साथ ही, पुरुषों का परफाॅर्मेंस और बास्केटबॉल सेक्शन है। स्टोर में एक खास फ्लोर फुटबॉल कलेक्शन का है जिसमें एक डिजिटल फुटवियर वाॅल, विक्टरी मैनेक्विन, लिट क्रेस्ट और सीलिंग में एलईडी फील्ड लाइनें हैं।

इस स्टोर में खरीदारों को स्पोर्ट परफॉर्मेंस ऐपरल और फुटवियर के साथ-साथ लेटेस्ट ओरिजिनल डिजाइन में ब्राण्ड का बेहतरीन अनुभव मिलेगा और यीजी, एडिडास बाय स्टेला मकार्टनी, वाई-3 और आईवी पार्क समेत अन्य कोलैबरेशन के प्रोडक्ट भी मिलेंगे।