शिक्षक दिवस पर ई- होम ट्यूटर्स ने किया टीचर्स का सम्मान

 गाज़ियाबाद। शिक्षण को एक महान पेशे के रूप में जाना जाता है क्योंकि एक बच्चे के करियर के साथ-साथ व्यक्तित्व को आकार देने के लिए एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाती है। जबकि प्रत्येक बच्चे को अद्वितीय माना जाता है, विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को अत्यधिक ध्यान और देखभाल की आवश्यकता होती है। इसलिए हमेशा कुशल शिक्षकों की निरंतर आवश्यकता होती है।

ट्यूटोरियल शिक्षण संस्था ई- होम ट्यूटर्स ने शिक्षक दिवस के अवसर पर इस वर्ष भी शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका व उत्कृष्ट योगदान  निभाने वाले अपनी संस्था के 5 टीचर्स को सम्मानित किया।

संस्था ने साक्षी बरारा, महिमा सूर्या, विष्णु, राजीव मिश्रा, व् प्रशांत चौधरी को पटका, मैडल पहनाकर व प्रशस्त्रीपत्र देकर उनको सम्मानित किया।ई- होम ट्यूटर्स के निदेशक श्री सौरभ गर्ग ने बताया कि हमारी संस्था विगत 26 वर्षों से शिक्षण क्षेत्र में है और संस्था हर वर्ष अपनी संस्था के सर्वक्षेष्ठ 5 टीचर्स को उनकी शिक्षण परफॉरमेंस के आधार पर सम्मानित करती है उसी क्रम में इस कॅरोना वर्ष में भी ऑनलाइन व ऑफ़लाइन शिक्षण देते हुए इन सभी टीचर्स ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए छात्र व छात्राओ को मन से पढ़ाया व उनका उचित मार्गदर्शन भी किया।

मैडल प्राप्त टीचर साक्षी बरारा ने बताया कि कोरोना के चलते जब से स्कूल बंद है तब से ही स्टूडेंट्स का मन शिक्षा से वंचित हो गया था। मुझे सभी स्टूडेंट्स को पटरी पर लाने के लिए अत्यधिक मेहनत कर विषयो के प्रति रुचि पैदा करनी पड़ी।टीचर महिमा सूर्या ने बताया कि जब से  लोकडौन व कोरोना है तब से सौरभ सर की गाइडलाइंस के अनुसार मैने अपने सभी विद्यार्थियों को ऑनलाइन के साथ-साथ कभी-कभी ऑफलाइन क्लासेस देकर बच्चों को शिक्षा प्रदान की।

टीचर राजीव मिश्रा ने बताया कि चूंकि मैं पहले से ही कंप्यूटर एक्सपर्ट था तो मैंने अपने सभी बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा देते हुए टेस्ट सीरीज व क्विज के माध्यम से बच्चों में गणित व् विज्ञान व् कंप्यूटर रुचि पैदा की।

टीचर विष्णु ने बताया कि ऑनलाइन पढ़ाना बहुत ही चुनौतीपूर्ण कार्य था कभी-कभी बच्चे कैमरा बंद वह माइक म्यूट कर कर कहीं चले जाते थे। इस समस्या को मैंने उनके अभिभावकों से बात कर कर उन्हें ट्यूशन क्लासेस वहां लेने के लिए बोला जहां बैठकर अभिभावक उन पर नजर रख सकें जिसका परिणाम यह मिला कि उसके बाद बच्चों ने कभी भी माइक म्यूट नहीं किया वह क्लास छोड़कर नहीं गए।

टीचर प्रशांत ने बताया कि मैंने अपने घर पर पूरा कंप्यूटर सेटअप लगाकर ऑनलाइन क्लासेज ली ताकि मैं अपने सभी स्टूडेंट्स को बारीकी से समझा सकू।

ई-होम ट्यूटर्स के निदेशक सौरभ गर्ग ने बताया कि हम कई वर्षी से अपने अथक प्रयास से ऑनलाइन शिक्षण के बारे में सभी को बताते आ रहे है परंतु ऑनलाइन शिक्षा में कोई रुचि नही लेता था परंतु आज सभी स्टूडेंट्स व अभिभावक इसका लाभ अर्जित कर रहे है, हमने अपने सभी शिक्षकों को ऑनलाइन क्लासेज की ट्रैनिंग दी है और सभी को हिदायत दी है कि इस कॅरोना काल सभी अभिभावकों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है, काफी लोगो का व्यापार खत्म हो गया है व काफी लोगो की नोकरियों भी चली गयी है ऐसे में जब स्कूल बन्द है और स्टूडेंट्स की शिक्षा की हानि न हो तो टीचर्स घर जाकर न्यूनतम फीस चार्ज कर पढ़ाये और सभी स्टूडेंट्स का उच्च भविष्य बनाने पर फोकस करे।

शिक्षक दिवस के इस सूक्ष्म कार्यक्रम में सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए इस अवसर पर श्री सुरेश कुमार गर्ग व ललित गर्ग, ,सीताराम शर्मा आदि मौजूद रहे।