गौत्तमबुध नगर। सेवा भारती नोएडा ने संचारी रोगों को देखते हुए श्री राम अपार्टमेंट सेक्टर 118 में औषधीय पौधा तुलसी वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया। सेक्टर की महिलाओं ने भजन कीर्तन के साथ तुलसी पूजन किया । कार्यक्रम का प्रारंभ विभाग पर्यावरण प्रमुख महिपाल जी ने प्रकृति वंदन से किया। विभाग मंत्री पवन गुप्ता जी ने भारतीय परिवारों में तुलसी की महत्ता के साथ साथ इसके औषधीय गुणों के बारे में जानकारी दी । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पश्चिम क्षेत्र सेवा प्रमुख धनी राम जी ने कहा की संचारी रोगों से बचाव के लिए नियमित रूप से तुलसी का प्रयोग करना ही चाहिए । सेवा भारती के माध्यम से 100 से अधिक परिवारों में तुलसी का पौधा पहुंचाया गया। रमेश गोयल जी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में प्रांत सेवा प्रमुख सी.ए. कुलदीप जी, रमेश गोयल जी, नरेश बंसल जी , विनोद पाल जी , आदित्य गौड़ सहित सेवा भारती की टीम उपस्थित रही।
औषधीय पौधा तुलसी वितरण कार्यक्रम आयोजित