बेटों ने मां को पीट कर घर से निकाला, ममता की छांव सेवा ट्रस्ट ने उन्हें शासकीय आवासीय वृद्धाश्रम पहुंचाया

गाजियाबाद।आज दिनांक 13/8/21 को कोई अपनी वृद्ध मां को विजय नगर सैक्टर 9 की चौकी के पास छोड़ कर चला गया। स्थानीय लोगो ने सोचा कि कोई वृद्ध महिला बैठी है तो वहां की कुछ बहनों ने उन्हें खाने के लिए दिया। जब शाम तक वो कहीं नही गई तब ममता की छांव सेवा ट्रस्ट की बहनों को इसकी सूचना मिली ।सूचना मिलते ही ट्रस्ट की सचिव सीमा शर्मा ममता की छांव महिला समिति की अध्यक्षा श्री मति मंजू त्रिपाठी, सदस्य श्रीमती संजू त्रिपाठी वहां पर पहुंचे । उनको देखकर वृद्धा  ने रोना शुरू कर दिया ।वो अपना पता भी डर के कारण नही बता पा रही थी।

  उन्होंने बताया कि उनके तीन बेटे है जिन्होंने उन्हें बहुत मारा था। देखने पर पता चला कि उनके बेटो ने घुटनों पर इतना मारा है कि वो चल भी नहीं पा रही थी। फिर उन्होंने  प्रशासन की आज्ञा लेकर उनको दुहाई स्थित शासकीय वृद्धाश्रम  छोड़ने का निश्चय किया। ममता की छांव सेवा ट्रस्ट की टीम उन अम्मा जी को आवासीय वृद्ध आश्रम मे पहुंचा कर आई। ममता की छांव सेवा ट्रस्ट ने आश्रम की प्रमुख इंदु कुलश्रेष्ठ का दिल से शुक्रिया किया है तथा बताया कि इंदु जी ने कहा कि आपके लिए हम हर वक्त तैयार है। सीमा शर्मा ने बताया कि जैसी हालत अम्मा जी की थी देख कर बहुत दुख हो रहा था कि अगर बेटे ऐसे हो तो उनका ना होना ही अच्छा है।भगवान कभी किसी को इस मोड़ पर लाकर खड़ा ना करे।