ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल ने लिखित में पत्र देकर लिया फीस वृद्धि वापसी का निर्णय

 गाज़ियाबाद।  ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल , सेक्टर -23 संजय नगर और गोविंदपुरम ब्रांच द्वारा 20 मई 2021 को अपर मुख्य सचिव श्रीमती अराधना शुक्ला द्वारा जारी आदेश का उलघ्न करते हुये सभी मदों को ट्यूशन फीस में जोड़कर शिक्षा सत्र 2021/22 में वृद्धि कर दी गई थी।   जिसको लेकर अभिभावको में रोष व्याप्त था ।  अभिभावको द्वारा तीन दिन स्कूल के गेट पर धरना दिया गया, वही गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा फीस वृद्धि की शिकायत राष्ट्रीय बाल अधिकार सरक्षण आयोग , नई दिल्ली और जिला विद्यालय निरीक्षक सहित शासन ,प्रशासन से की गई थी, जिसका सज्ञान लेते हुये राष्ट्रीय बाल अधिकार सरक्षण आयोग द्वारा जिला अधिकारी को तत्काल कार्यवाई के लिये लिखा गया।  साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा भी स्कूल पर दबाब बनाया गया, जिसका असर देखने को मिला स्कूल द्वारा जीपीए की शिकायत पर जिला विद्यालय निरीक्षक को लिखित में फीस वृद्धि वापस लेने का पत्र दिया गया और अपनी गलती स्वीकार की स्कूल द्वारा फीस वृद्धि वापस लेते हुये सभी छात्र / छत्राओ की ऑन लाइन क्लास भी शरू कर दी गई।  जीपीए की अध्य्क्ष सीमा त्यागी ने कहा कि अभिभावको की एकता और जीपीए के प्रयास रंग लाये जिसके कारण स्कूल को फीस वृद्धि वापसी  का फैसला लेना पड़ा साथ ही यह दुःख का भी विषय है कि सरकार द्वारा जारी शासन्देश का पालन कराने के लिये भी एसोसिएशन और अभिभावको को धरना देना पड़ रहा है।  गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन अभिभावको के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करती रहेगी।