गाजियाबाद। नव नियुक्त उप नियंत्रक,नागरिक सुरक्षा गाजियाबाद ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय के सभागार में गाजियाबाद डिविजन के समस्त वार्डन के साथ बैठक की। बैठक से पूर्व सभी वार्डन ने श्री अशोक गौतम का पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया।बैठक का मुख्य उद्देश्य सभी अवैतनिक वार्डन से परिचय प्राप्त कर आपसी समन्वय स्थापित करना तथा वार्डन पोस्ट स्तर पर नागरिक सुरक्षा के मूलभूत कार्यों में गतिशीलता लाने हेतु आपसी विचार विमर्श करना था।
श्री अशोक गौतम जी ने आगे कहा की कार्यालय स्तर पर प्रशिक्षण कार्य को पुनः सुचारु रुप से चलाने की व्यवस्था शीघ्र होगी। उन्होंने सभी पोस्ट वार्डन को निर्देशित किया कि वे अपनी पोस्टों पर नियमित मासिक बैठक आयोजित करें जिसमें वरिष्ठ वार्डन को भी सम्मिलित किया जाए तथा जिन पोस्टों में वार्डन की कमी है उसमे नए वार्डन भर्ती किए जाएं।
बैठक में सभी वार्डन ने कोविड नियमों का पालन किया। अन्त में डिविजनल वार्डन श्री राजेन्द्र शर्मा ने उपस्थित वार्डन का बैठक में आने के लिए धन्यवाद किया तथा सभी से अपील की कि वे नागरिक सुरक्षा के प्रशिक्षण में अपना सहयोग दें।
बैठक में सहायक उप नियंत्रक श्री संजय गर्ग,डिविजनल वार्डन श्री राजेन्द्र शर्मा,श्री कृपाल सिंह,डिप्टी डिविजनल वार्डन , स्टाफ ऑफिसर टू चीफ वार्डन श्री गोपाल बंसल , स्टाफ ऑफिसर श्री सुजीत कुमार प्रसाद, श्री सुनील गर्ग,श्री पंकज बंसल,श्री मनोज अग्रवाल,श्री अनुज जैन,श्री सुधीर कुमार,घटना नियंत्रण अधिकारी श्रीमती भारती गर्ग,श्री नवीन कुमार राणा,श्री शशिकांत भारद्वाज,श्री निरंजन सिंह राघव व श्री राजकुमार तोमर तथा सभी पोस्टों के पोस्ट वार्डन व सैक्टर वार्डन उपस्थित रहे।